Covid-19 Delhi : दिल्ली में 26.54 प्रतिशत पहुंचा संक्रमण दर

314
विज्ञापन

नई दिल्ली। Covid-19 Delhi : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। हर दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के 500 से अधिक मामले सामने आए हैं। 10 फीसदी उछाल के साथ संक्रमण दर 26.54 प्रतिशत पहुंच गई है। मतलब साफ है कि 100 की जांच करने पर 26 लोग कोरोना से संक्रमित मिल रहे हैं।

Uttarakhand Language Institute : की मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक

एक्टिव केस की संख्या 1795

24 घंटे के अंदर 10 फीसदी उछाल के साथ बुधवार को 26.54 फीसदी हो गई। हालांकि, पिछले 24 घंटों में कोरोना से किसी की मौत की खबर नहीं है। अब दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1795 हो गई है। खास बात है कि मंगलवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 15.64 प्रतिशत थी।

24 घंटे में नोएडा में मिले 47 नए मरीज

नोएडा में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकार्ड (Covid-19 Delhi) 47 नए संक्रमित मिले हैं। 41 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। कोरोना के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 206 हो गई है। वर्तमान में आठ संक्रमित कोविड अस्पताल में भर्ती है। 198 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

गाजियाबाद में 13 कोरोना के केस

गाजियाबाद में पिछले 24 घंटे में 1204 लोगों की जांच रिपोर्ट आने पर 13 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें सात युवा और छह बुजुर्ग शामिल हैं। संक्रमितों में आठ पुरूष और पांच महिलाएं शामिल हैं। 14 संक्रमित ठीक हुए हैं। ठीक होने पर सात की अस्पतालों से छ़ट्टी हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 80 से घटकर 72 रह गई है।

गुरुग्राम में 140 केस

गुरुग्राम में सात महीने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या एक दिन में 140 मिली है। गुरुग्राम में पिछले वर्ष 28 अगस्त को 141 मरीज मिले थे, उसके बाद बुधवार को 140 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। राहत है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। बुधवार को 79 मरीज स्वस्थ भी हुए। संक्रमण दर 7.83 दर्ज हुई। पांच दिन में 509 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं और 308 स्वस्थ हुए हैं।

फरीदाबाद में कोरोना के 38 नए मामले आए

बुधवार को जिला स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के 38 नए मामलों की पुष्टि की है। इससे पहले विभाग ने मंगलवार को 42 मामलों की पुष्टि की थी। अब जिले में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 158 हो गई है। मामलों की संख्या बढ़ने के साथ ही विभाग ने जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल की लैब के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों मे भी कोरोना टेस्ट की सुविधा शुरू की है। साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव को जागरूक किया जाने लगा है।

Mansakhand tableau : 5 अप्रैल से 18 मई तक ब्लॉक मुख्यालयों एवं मुख्य शहरों में मानसखण्ड झांकी का प्रदर्शन

Leave a Reply