Rajkumar Anand resigns : दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा

111
video

नई दिल्ली। Rajkumar Anand resigns :  अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार को दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के साथ राजकुमार आनंद ने पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया है।

Priyanka Gandhi : 13 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगी प्रियंका गांधी; रामनगर में होगी चुनावी रैली

राजकुमार आनंद (Rajkumar Anand resigns) ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से हुआ था, लेकिन आज यह पार्टी खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई। मेरे लिए मंत्री पद पर रहकर इस सरकार में काम करना असहज हो गया है। उन्होंने कहा कि मैं इस पार्टी, सरकार और मंत्रिपद से इस्तीफा देता हूं, क्योंकि मैं भ्रष्टाचारों में नाम नहीं जुड़वाना चाहता।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वह दिल्ली में समाज कल्याण मंत्रालय संभालते थे। हाल ही में राजकुमार आनंद के घर ED की रेड पड़ी थी। पिछले साल नवंबर महीने में राजकुमार आनंद के घर पर ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची थी। उनसे जुड़े कुल एक दर्जन से ज्यादा परिसरों पर ईडी ने छापेमारी की थी।

Sandeshkhali : संदेशखाली में महिलाओं के उत्पीड़न और जमीन पर कब्जे की जांच करेगी CBI

video

Leave a Reply