खाई में गिरी कार, छह लोग घायल

1096

दिल्ली से नैनीताल आ रहे पर्यटकों की वैगनआर कार शहर से पांच किमी दूर हल्द्वानी रोड में पुलिया के नीचे जा गिरी। हादसे में दो पर्यटक परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को बीडी पांडेय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना की वजह चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।

यह हादसा सुबह सवा सात बजे का है। वैगनआर संख्या डीएल-एससीपी, 3575 नैनीताल आ रही थी। रूसी नाले के समीप संतुलन बिगड़ने से सड़क से करीब 15 फिट नीचे खाई में जा गिरी। सूचना पर प्रभारी एसओ मनुवर सिंह, कॉन्स्टेबल राजा राम, उमेश सती व अन्य मौके पर पहुंचे और घायल पर्यटकों को खाई से निकालकर 108 वाहन से अस्पताल भिजवाया।

सभी घायल खतरे से बाहर

घायलों में कमल चावला पुत्र हेमराज निवासी सी-138 डीडीए फ्लेट जहांगीर पूरी पंजाबी बाग दिल्ली, कमल की पत्नी 26 वर्षीय दीपिका, 11 वर्षीय बेटी जाह्नवी, 40 वर्षीय सुरजीत निवासी सी-138 जहांगीरपुरी पंजाबी बाग दिल्ली, सुरजीत की पत्नी 32 वर्षीय शशि और बेटा 11 वर्षीय इशांत शामिल हैं। घायलों को बीडी पांडेय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि पुलिया के नीचे गड्ढे में कार अटक गई। कार को कमल चला रहा था।

Leave a Reply