दिल्ली की सड़कों को किया जाएगा री-डिजाइन, चुनाव से पहले सीएम केजरीवाल का बड़ा एलान

3740
page3news-kejriwal
page3news-kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बड़ी घोषणा की है। दिल्ली सचिवालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मंगलवार को सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सड़कों को पूरी तरह री-डिजाइन किया जाएगा। अभी इस योजना में 9 सड़कें शामिल की गई हैं। इनकी कुल लंबाई 45 किलोमीटर होगी। दिल्ली की सड़कों को किया जाएगा री-डिजाइन, चुनाव से पहले सीएम केजरीवाल का बड़ा एलानसीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की सड़कों को पूरी तरह री-डिजाइन किया जाएगा। अभी इस योजना में 9 सड़कें शामिल की गई हैं।

बालिका वधु को-स्टार ने सिद्धार्थ शुक्ला पर लगाए गंभीर आरोप, ‘मुझे गलत तरीके से छुआ, डबल मीनिंग बातें कीं’

मुख्यमंत्री ने बताया कि

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना को एक साल में पूरा कर लिया जाएगा। इन सड़कों को सुंदर बनाया जाएगा। इन सड़कों के बोटलनेक हटाए जाएंगे। फुटपाथ होंगे। साइकिल ट्रैक होंगे। दिव्यांगों के फ्रेंडली फुटपाथ बनाए जाएंगे। सड़कों के किनारे के नाले ठीक किए जाएंगे। खूबसूरत स्ट्रीट फर्नीचर लगाया जाएगा। सड़कों को फिर से बनाया जाएगा। इस योजना पर 400 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।

ताजमहल पर सर्वर डाउन होने से रुके टर्न स्‍टाइल गेट, डेढ़ घंटे तक पर्यटक रहे परेशान Agra News

Leave a Reply