बुजुर्ग पेंशन धारक के खाते से उड़ाए 4 लाख 33 हजार

1001

देहरादून। फुलसनी में निवास करने वाले सतीश चंद्र ने शनिवार को थाना प्रेमनगर में  एक प्रार्थना पत्र दिया। कि वह पूर्व में जालंधर में रहतेथे एवं जिनका जालंधर एसबीआई में अकाउंटेंट था एवं जालंधर से उन्होंने अपना एसबीआई अकाउंट ट्रांसफर प्रेम नगर में किया। नवंबर 2018 में उनका अकाउंट ट्रांसफर प्रेम नगर स्टेट बैंक में हो गया था।

अकाउंट में करीब 450000 थे

उनके पास उक्त अकाउंट खाते से दो एटीएम हैं जो अभी भी उनके पास है। उनके एटीएम में अकाउंट में करीब 450000 थे लेकिन  वह जब अपने पासबुक से अपनीपेंशन निकालने गए देख तो उनके अकाउंट से 433000 अलग अलग समय पर डेबिट हो गए हैं जो प्रथम बार 26 नवंबर 2018 से डेबिट होना शुरू हुआ एवं 2 जनवरी 2019 तक डेबिट हुए जबकि शिकायतकर्ता का कहना है कि उनके दोनों एटीएम उनके पास रहते हैं और उन्होंने कभी अपना एटीएम यूज नहीं किया और ना ही उन्होंने किसी को अपना एटीएम का पासवर्ड बताया और ना ही उन्होंने किसी प्रकार की कोई शॉपिंग करी।

इस संबंध में शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मुकदमा धारा 420 के तहत बनाम अज्ञात मुकदमा पंजीकृत किया गया है। ंसंबधित बैंक से जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply