CM Dhami in Almora : सीएम धामी ने अल्मोड़ा में दी 63 करोड़ की योजनाओं की सौगात

609

अल्मोड़ा : CM Dhami in Almora  स्याल्दे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आर्य इंटर कालेज में आयोजित एक कार्यक्रम में 63 करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। सीएम ने 46 करोड़ की योजनाओं को जनता को समर्पित किया। वहीं 17 करोड़ से अधिक की योजनाओं को शिलान्यास किया।

Constitution Day 2021 : सीएम और विस अध्यक्ष ने डा आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

इन योजनाओं का किया लोकार्पण

तामाढाैन-देघाट- खल्डुवा मोटर मार्ग 515.53 लाख

पत्थरखोला-महरगांव मोटर मार्ग- 604.18 लाख

देघाट-जौरासी मोटर मार्ग- 579.69 लाख

शक्तिपीठ ग्राम समूह पेयजल योजना- 1322.63 लाख

बुंगीधार खाल्यों ग्राम समूह पेयजल योजना- 274.22 लाख

रिस्टाना ग्राम समूह पेयजल योजना- 1219.2 लाख

100 एलपीएम आक्सीजन प्लांट- 56.8 लाख

सल्ट बाजार हाइटेक शौचालय- 29.42 लाख

CM Dhami in Almora : इनका किया शिलान्यास

कैहड़गांव जगोई शिवमंदिर होते हुए केवीके तक मोटर मार्ग निर्माण- 1129.73 लाख

सुमनलता भदौला से सेरा कैलानी भनेरिया तक मोटर मार्ग- 107.96 लाख

शशिखाल-रिवाखाला से किचार तक मोटर मार्ग- 63.77 लाख

राइंका भौनखाला में भौतिक, रसायन, जीव विज्ञान प्रयोगशाला- 45.64 लाख

राइंका नैकणापैसिया में कला, शिल्प, कम्प्यूटर कक्ष- 72.54 लाख

राइंका क्वैराला में कला, शिल्प कक्ष व प्रयोगशाला- 76.46 लाख

राइंका सराईखेत में कला, शिल्प कक्ष- 18.06 लाख

राइंका स्याल्दे में प्रयोगशाला कक्ष- 119.12 लाख

विकासखंड कार्यालय व आवासीय भवनों का सुदृढ़ीकरण- 98.98 लाख!

parliament winter session : के पहले ही दिन कृषि कानून वापस लेने की तैयारी तेज

video

video

video

Leave a Reply