SSB Srinagar : का दीक्षांत समारोह संपन्न 23वां बैच पास आउट

267

SSB Srinagar : उत्तराखंड में श्रीनगर के एसएसबी केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र में आज शुक्रवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उप-निरीक्षक (सीधी भर्ती) से पासआउट 11 उप निरीक्षकों को पुरस्कार दिए गए।

केंद्र मुख्य अतिथि केंद्र के उप महानिरीक्षक सुभाष नेगी ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले उप निरीक्षकों को पुरस्कृत किया। बता दें कि उप निरीक्षक सीधी भर्ती का यह 23वां बैच पास आउट हुआ है।

Page Three E-paper: https://page3news.in/epaper/dehradun/11_nov/11_nov_2023.html

video

video

video

Leave a Reply