कितने आतंकवादी मरे, यह गिनना हमारा काम नहीं:धनोआ

1078

नई दिल्ली। पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक मुद्दे पर जारी राजनीतिक के बीच भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर मार्शय बीएस धनोआ ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान में हमारा ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है।

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि एयर स्ट्राइक में कितने आतंकवादी मरे, यह गिनना हमारा काम नहीं। हमारा काम टारगेट हिट करना है और वायुसेना ने अपना काम पूरा किया।

जगंल में बम गिराए जाने के मुद्दे पर धनोआ ने कहा कि यदि हमने जंगल में सिर्फ पेड़ों को ही नुकसान पहुंचाया तो पाकिस्तान ने जवाबी हमला क्यों किया? हालांकि उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अभी ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है।
धनोआ ने किसी भी राजनीतिक सवाल पर कमेंट करने से इंकार कर दिया। विंग कमांडर अभिनंदन के फिर से वायुसेना जॉइन करने के मुद्दे पर वायुसेना प्रमुख ने कहा कि उनकी मेडिकल जांच और फिटनेस के बाद ही तय होगा वे फिर कब वायुसेना में लौटेंगे।
उल्लेखनीय है कि वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर देश में पूरी तरह राजनीति शुरू हो गई है। जहां सत्ता पक्ष इसका श्रेय लेने में नहीं चूक रहा है, वहीं विपक्ष इस स्ट्राइक पर ही सवाल उठाने में पीछे नहीं हट रहा है।

Leave a Reply