सोने एवं चांदी की हाजिर कीमतों में गिरावट

1141

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने के मूल्य में 357 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक इस भाव कमी के बाद दिल्ली में सोने की कीमत 50,253 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में सोने का बंद भाव 50,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।Gold Rate Today राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने एवं चांदी की हाजिर कीमतों में गिरावट देखने को मिली।

दिल्ली में गिरफ्तार आतंकियों का कसाब की तरह था हमले का प्लान

इससे पहले वायदा कारोबार में भी सोने और चांदी के भाव में कमी देखने को मिली थी। मांग में कमी से दाम में कमी दर्ज की गई।

सिक्योरिटीज के मुताबिक रुपये के मूल्य में वृद्धि और निवेशकों में मांग घटने से बुधवार को सोने एवं चांदी के दाम में यह उल्लेखनीय गिरावट देखने को मिली। इसी तरह चांदी की कीमत भी 532 रुपये की गिरावट के साथ 62,639 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की हाजिर कीमत 63,171 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

उत्तराखंड मुख्यमंत्री दिसंबर से रहेंगे सभी जनपदों के दौरे पर

 

Leave a Reply