उपपा ने कहा कि विकास प्राधिकरण को स्थगित नहीं समाप्त करे सरकार

880

अल्मोड़ा: जिला विकास प्राधिकरण को स्थगित करने की मुख्यमंत्री की घोषणा को उत्तराखंड परिर्वतन पार्टी ने चुनावी शगूफा करार दिया है। पार्टी ने कहा है कि इस जन विरोधी विकास प्राधिकरण को स्थगित नहीं बल्कि निरस्त करने की मांग जनता तब से करती आ रही है जबसे सरकार ने इसे लागू करवाया था। उपपा की बैठक में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि भाजपा की सरकार विकास प्राधिकरण जैसे जनविरोधी कानून लाकर पहले जनता को त्रस्त कर लूट खसोट करती है फिर थोड़ी राहत देकर वाह वाह लूटने का प्रयास कर रही है। वक्ताओं ने विकास प्राधिकरण को पूरी तरह समाप्त करने की मांग की। वहीं बैठक में निर्णय लिया कि विकास प्राधिकरण की समाप्ति के आदेश जारी होने तक उत्तराखंड परिर्वतन पार्टी जनता एवं सर्वदलीय संघर्ष समिति के साथ संघर्ष करेगी। बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता नारायण राम एवं संचालन गाेविंद राम ने किया। इस दौरान आनंदी वर्मा, पूरन मेहता, रेशमा परवीन, राजू गिरी, हीरा देवी आदि मौजूद रहे।

video

video

video

Leave a Reply