धूमधाम से मनाया जाएगा सांई बाबा मंदिर का 25वां स्थापना दिवस

1650

शनिवार से बसंत पंचमी तक होंगे चार दिवसीय कार्यक्रम

अल्मोड़ा:- शिरड़ी सांई कृपा धाम के 25वें स्थापना दिवस पर चार दिवसीय कार्यक्रम शनिवार से शुरु होंगे। बसंत पंचमी के दिन भंडारे का आयोजन होगा।

मंदिर कमेटी की बैठक में तय किया गया कि 13 फरवरी शनिवार से साई बाबा स्नान क साथ कार्यक्रम की शुरूआद की जाएगी। 14 फरवरी को रुद्रीपाठ, 15 फरवरी को सांई बाबा की पालकी यात्रा नगर में निकाली जाएगी। जो सांई बाबा मंदिर से प्रस्थान कर माल रोड होते हुए मुख्य बाजार से वापस मंदिर में पहुंचेगी। पालकी यात्रा में विस उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान भी शिरकत करेंगे। 16 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। तय किया गया कि कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम होंगे। इस मौके पर मंदिर अध्यक्ष रघु पंत, संयोजक भास्कर साह, मुरारी अग्रवाल, गोपाल वैष्णव, नेत्र बल्लभ खत्री, राजू बिष्ट, दीप तिवारी, कमल कांडपाल, नलिन लोहनी, विजय जोशी, किरन पंत, हरीश पंत, जीवन गुप्ता, मदन मोहन बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply