स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान शुरु, कुष्ठ रोग उन्मूलन की ली शपथ

1337
अल्मोड़ा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कुष्ठ रोग उन्मूलन की शपथ लेते कर्मचारी व अधिकारी

अल्मोड़ा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की शुरुआद की गई। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में कुष्ठ रोग उन्मूलन की शपथ भी ली गई। कार्यक्रम में जिला कुष्ठ अधिकारी डा. योगेश पुरोहित ने कहा कि गांधीजी कुष्ठ रोगियों के प्रति स्नेह और सेवा भाव रखते थे। इसलिए उनकी पुण्य तिथि को कुष्ठ दिवस के रूप में मनाया जाता है। बापू ने कुष्ठ रोगियों की सेवा करके यह साबित किया था कि कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों की सेवा व देखरेख करने से कुष्ठ रोग नहीं फैलता है। यह एक जीवाणु से होता है जो किसी को भी हो सकता है। डा. पुरोहित ने कहा कि कुष्ठ रोग की जांच और इलाज सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है। इस वर्ष 30 जनवरी से 13 फरवरी तक “स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले की ग्राम पंचायतों व ग्राम सभाओं में बैठक का आयोजन कर कुष्ठ रोग के प्रति लोगों में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रचार-प्रसार किए जाएंगे। रैली निकाल और स्कूलों में क्विज व बैठके आयोजित कर लोगों को बताया जाएगा कि कुष्ठ रोग एमडीटी से पूर्णतया ठीक हो जाता है । कुष्ठ रोग उन्मूलन में समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है तभी समाज में कुष्ठ रोग के सम्बंध में फैली भ्रांन्तियों को दूर किया जा सकता है। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल ढींगरा, डा. दीपांकर डेनियल सहित स्वास्थ्य विभाग के अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply