पार्किंग निमार्ण को लेकर व्यापार मंडल पदाधिकारी आमने सामने

2155

रानीखेत (अल्मोड़ा)। छावनी परिषद की ओर से रानीखेत में बनाई जा रही पार्किंग को लेकर व्यापार मंडल रानीखेत के पदाधिकारी आमने सामने हो दो धड़ों में बट गये है। एक धड़ा जरुरी बाजार में ड्रेनेज सिस्टम के ऊपर बन रही पार्किंग को अवैध ठहरा आंदोलन की चेतावनी दे रहा है वहीं दूसरा धड़ा पार्किंग निर्माण को आवश्यक बताते हुए मामले में राजनीति न करने की हिदायत दे रहा है।
छावनी परिषद रानीखेत, जरूरी बाजार में वाहनों की आवाजाही की समस्या को दूर करने के लिए मिशन स्कूल के पास की खाली पड़ी जमीन पर पार्किंग बना रहा है। पार्किंग निमार्ण के तहत नाले को पाटने के बाद वर्तमान में भूमि कटान का काम किया जा रहा है। जिस पर व्यापार मंडल के महामंत्री हर्षवर्धन पंत ने पार्किंग बनाने के नाम पर ड्रेनेज सिस्टम को बंद करने पर रोष व्यक्त करे हुए कहा है कि ड्रेनेज सिस्टम को रोक देने से भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है। उन्होंने कहा कि इंक्रोजमेंट एक्ट एवं कैंट एक्ट के तहत ड्रेनेज सिस्टम के उपर किसी भी तरह का निमार्ण नहीं किया जा सकता है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही अवैध पार्किंग निर्माण को नहीं रोका गया तो आंदोलन किया जाएगा। वहीं व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष दीपक पंत ने कहा कि जरूरी बाजार में किसी तरह की दुर्घटना की स्थिति में फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस तक नहीं निकल सकती है। उन्होंने पार्किंग को आवश्यक बताते हुए कहा है कि किसी को भी पार्किंग निर्माण में राजनीति नहीं करनी चाहिए और सभी को समस्या के समाधान के लिए हो रहे विकास कार्य में सहयोग करना चाहिए।

Leave a Reply