नशे का सौदागर चढ़ा पुलिस के हत्थे, एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार, 11 लाख की स्मैक बरामद

1356
अल्मोड़ा:-  पुलिस की एसओजी टीम ने नशे के एक सौदागर को गिरफ्तार कर उसके पास से 11 लाख रुपये की स्मैक बरामद की है। ये सौदागर अल्मोड़ा में युवाओं को स्मैक बेचने आ रहा था।
एसओजी अल्मोड़ा व कोतवाली पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान हल्द्वानी रोड पर बेस तिराहे के पास एक युवक पुलिस को देख भागने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और दबोच लिया।  जिसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 105.60 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने इसकी कीमत 11 लाख रुपये आंकी है।सीओ मातवर सिंह रावत की मौजूदगी में स्मैक तस्कर मोहल्ला भट्टितोला वार्ड नं.10, थाना बिलासपुर रामपुर निवासी 23 वर्षीय नादिर खान पुत्र नाजिम खान को गिरफ्तार कर अल्मोड़ा कोतवाली लाया गया। जहा पर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस की पूछताछ में नादिर खान ने बताया कि वह मिलख रामपुर से किसी नावेद नाम के लड़के से स्मैक खरीदकर ला रहा था। वह पकड़ा न  जाए इसके लिए वह अलग अलग वाहन बदल कर यहा पहुंचा था और अल्मोड़ा के युवाओं को छोटी छोटी पुड़िया बेचने की फिराक में था। क्योकि पहाड़ में युवाओं को स्मैक बेचकर अधिक मुनाफा मिलता है।
:::::::::::::::::::::::::::::::;
पुलिस टीम को मिलेगा ईनाम
पुलिस टीम को 2500 रूपये का पुरस्कार की घोषणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने की है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसओजी एसआई नीरज भाकुनी, एसआई ओमप्रकाश नेगी, कांस्टेबल दिनेश नगरकोटी, मनमोहन, भूपेन्द्र पाल एवं विजय आगरी शामिल रहे।

Leave a Reply