Video: लॉक डाउन में सूरत से पहली स्पेशल ट्रेन उत्तराखंडियों को लेकर काठगोदाम पहुँची

696

कल सूरत से 1200 प्रवासियों को लेकर पहली यात्री ट्रेन रात काठगोदाम पहुँची। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी लोगो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि।विशेष रेल से कुमाऊं मंडल के 1200 प्रवासी सूरत गुजरात से कल रात काठगोदाम पहुंच गई है कोविड-19 से संबंधित सभी मानकों सोशल डिस्टेंस,मास का प्रयोग सैनिटाइजेशन आदि का विशेष ध्यान रखकर प्रवासी लोगों को स्टेशन से बाहर निकाल दिया गया है

सभी आवश्यक मेडिकल जांच पूरी करने के बाद उनके घर पहुच दिया गया है और उन्होंने कहा कि अपनी माटी में पहुंचकर सभी प्रवासी भाई- बहनो के आंखों में खुशी की लहर थी मैं भी प्रवासी भाई बहनों को अपने भूमि में हृदय से स्वागत करता हूं साथ ही अपील करता हूं की  कोरोना को रोकने के लिए सभी नियमो का विशेष रूप से पालन करें साथ ही संबंधित ग्राम प्रधान का भी सहयोग करें सरकार प्रवासियों के घर लौटने के बाद उनके लिए रोजगार के लिए ठोस प्लान बना रही है।”

video

 

 

 

 

video

Leave a Reply