Namaste Trump: दिल्ली के सरकारी स्कूल में आएंगी मेलानिया ट्रंप, पर मौजूद नहीं रहेंगे सीएम केजरीवाल

917

नई दिल्ली। अपने दो दिवसीय भारत दौरे के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप 25 फरवरी को दिल्ली के सरकारी स्कूल में ‘हैप्पीनेस क्लास’ में शामिल होंगी। वह एक घंटे स्कूल में मौजूद रहकर हैप्पीनेस क्लास को लेकर अपनी जिज्ञासा शांत करेंगीं।

वहीं, दिल्ली सरकार के सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया इस दौरान मौजूद नहीं रहेंगे, जब मेलानिया स्कूल में हैप्पीनेस क्लास का जायजा ले रही होंगीं। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान वह अन्य कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

यह भी जानकारी सामने आ रही है कि केंद्र सरकार द्वारा तैयार की गई सूची में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है।

सुरक्षा कारणों से स्कूल का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया

खुफिया एजेंसियों का कहना है कि सुरक्षा कारणों के चलते दिल्ली के उस सरकारी स्कूल का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है, जिसमें हैप्पीनेस क्लास का जायजा लेने मेलानिया ट्रंप जाएंगीं।

Leave a Reply