मोबाइल बिजनस में इसलिए फेल हुआ माइक्रोसॉफ्ट?

1387
video

सैन फ्रांसिस्को, सिऐटल
मोबाइल, टैबलट्स सेगमेंट में माइक्रोसॉफ्ट के सफल नहीं होने का क्या कारण है, इस पर माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प्स के सीईओ रहे स्टीव बॉलमर ने प्रकाश डाला है। माइक्रोसॉफ्ट के 14 साल तक सीईओ रहे स्टीव बॉलमर ने बताया कि वह बहुत पहले माइक्रोसॉफ्ट के हार्डवेयर बिजनस में ले जाने चाहते थे। उनके इसी फैसले के कारण उनके लम्बे समय तक दोस्त रहे और कंपनी के सह संस्थापक बिल गेट्स के संबंध में दरार आ गई थी।

अब एनबीए लॉस एंजिलस क्लिपर्स के मालिक बॉलमर ने बताया कि गेट्स और उनके बीच हैंडसेट और टैबलट्स बिजनस में उतरने को लेकर सहमति नहीं बन पाई, जिस कारण उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट छोड़ दिया।

उन्होंने बताया, ‘हममें से किसी के लिए भी यह चीज निश्चित तौर पर इतनी आसान नहीं थी। कंपनी के स्ट्रैटिजिक डायरेक्शन पर थोड़ा मतभेद था।

video

Leave a Reply