केंद्र विद्यालय में 22 मई से जमा होगी फीस

653

केंद्र विद्यालय में नए सेशन की फीस 22 मई से जमा की जाएगी। फीस पूरी तरह से ऑनलाइन के जरिए जमा होगी। अभी फिलहाल विद्यालय अभिभावकों से पहले क्वार्टर की फीस ले रहा है अभिभावक 21 जून तक बिना किसी देरी के स्कूल की फीस जमा कर सकते हैं ।

वैसे अप्रैल महीने में एडमिशन होने के समय केंद्र विद्यालय में पहले क्वार्टर की फीस ली जाती है लेकिन कोरोना के कारण इस प्रक्रिया में काफी परिवर्तन हो गया है ।अभिभावको से अप्रैल में फीस नहीं ली गई। अब केंद्रीय विद्यालय के हेड ऑफिस से फीस लेने के आदेश आ गए हैं।

 अब फीस जमा करने के लिए  अभिभावकों के पास 1 महीने का समय होगा केंद्र विद्यालय के देहरादून जिले के प्रभारी  विनोद कुमार पांडे ने बताया अप्रैल से लेकर अभी तक मिली रियायत  के लिए बच्चों के अभिभावकों से कोई पैसा नहीं  लिया जाएगा ।फीस ऑनलाइन के जरिए ली जाएगी। अभिभावक बैंक जाकर भी नियमित फीस जमा कर सकते हैं।

Leave a Reply