देहरादून। उत्तराखंड क्रान्ति दल ( UKD) के मुख्य प्रवक्ता व गोपेश्वर निवासी सतीश सेमवाल का बीते रोज प्रातः 5 बजे इलाज के दौरान देहरादून स्थित कोरोनेशन चिकित्सालय में हुआ। दल ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
यहां UKD के केन्द्रीय कार्यालय ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।में स्वर्गीय सतीश सेमवाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर दल के महानगर अध्यक्ष सुनील ध्यानी ने कहा है कि स्वर्गीय सतीश सेमवाल के निधन से पूरा उक्रांद परिवार शोकाकुल है। उक्रांद नं स्वर्गीय सतीश सेमवाल को श्रद्धांजलि देते हुये उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की।
इस अवसर पर याद करते हुये वक्ताओं ने कहा कि
स्वर्गीय सतीश सेमवाल उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी के साथ दल का सच्चा सिपाही रहे है। राज्य के जनसरोकारों की पैरवी कार रहे है। वक्ताओं ने कहा कि उनके ओजस्वी विचारों को हमेशा याद किया जायेगा। स्वर्गीय सतीश सेमवाल अधिवक्ता के रूप में अपनी प्रैक्टिस गोपेश्वर कोर्ट कंपाउंड में किया करते थे। वक्ताओं ने कहा कि एक सरल व्यवहारिक स्वभाव के स्वर्गीय सतीश सेमवाल आमजन के चहेते रहे है। इनकी अपूरणीय क्षति की भरपाई नही की जा सकती है।
इस अवसर पर दल के पूर्व अध्यक्ष बी डी रतूड़ी, लताफत हुसैन, किशन मेहता, सुनील ध्यानी, जयप्रकाश उपाध्याय, बहादुर सिंह रावत, ऋषि राणा, जब्बर सिंह पावेल, राकेश थपलियाल, धर्मेंद्र कठैत, शिव प्रसाद सेमवाल आदि उपस्थित थे।
कर्नाटक सरकार का ऐलान- 17 नवंबर से खुलेंगे डिग्री, डिप्लोमा, इंजिनियरिंग कॉलेज