उत्तराखंडियों के लिए अहमदाबाद और जयपुर से भी चलेगी ट्रेन

784
उत्तराखंड में प्रवासियों की वापसी का सिलसिला जारी है इसी कड़ी में बुधवार शाम को 1200  प्रवासी बेंगलुरु से हरिद्वार पहुंचे। अहमदाबाद  में भी कई प्रवासी फंसे हुए हैं  उनके लिए गुरुवार को  ट्रेन चलेगी जबकि जयपुर में फसे उत्तराखंडियों के लिए शुक्रवार को ट्रेन चलेगी। अभी तक दूसरे राज्य में फंसे 2.02 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।  इनमें से 56,672 लोग उत्तराखण्ड पहुंच चुके हैं उत्तराखंड से भी दूसरे राज्य में जाने के लिए 30000 लोगों ने  भी रजिस्ट्रेशन कराया है इनमें से 12000 लोगों को राज्य सरकार उनके घर भेज चुकी है।
इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि जल्दी पुणे से काठगोदाम, दिल्ली से हरिद्वार, चेन्नई से हरिद्वार ,उत्तर प्रदेश से हरिद्वार के लिए ट्रेन चलाने के लिए रेलवे से अनुरोध किया जाएगा।  उत्तर प्रदेश में कानपुर इलाहाबाद से ट्रेन चलाये जाने की भी  मांग की गई है मेरठ होते हुए एक ट्रेन वापस लाने का रेलवे से अनुरोध किया है । उन्होंने कहा की प्रशासन की ओर से काठगोदाम और हरिद्वार में  प्रवासियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ।  लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें होम क्वॉरेंटाइन और क्वारंटाइन  सेंटर के लिए कहा जाएगा।

Leave a Reply