Inter-departmental badminton competition-2021 का CM धामी ने किया शुभारम्भ

614

देहरादून : Inter-departmental badminton competition-2021  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को परेड ग्राउंड, देहरादून स्थित बहुद्देशीय क्रीडा हॉल में उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता-2021 का शुभारम्भ किया। 18 दिसम्बर से 20 दिसम्बर 2021 तक यह प्रतियोगिता राज्य आन्दोलनकारी एवं पूर्व उपाध्यक्ष सचिवालय संघ स्व. श्री संदीप मोहन चमोला की स्मृति में आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्व. श्री संदीप मोहन चमोला के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब की पत्रिका ‘प्रयास’ का विमोचन भी किया।

Omicron Latest Updates : देश में कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित लोगों की संख्या हुई 115

CM ने अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता-2021 की सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी

मुख्यमंत्री ने अन्तर्विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता-2021 (Inter-departmental badminton competition-2021) में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। खिलाड़ियों में खेल भावना के साथ आपसी सामंजस्य भी बढ़ता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारी एवं पूर्व उपाध्यक्ष सचिवालय संघ स्व. श्री संदीप मोहन चमोला एक अच्छे अधिकारी थे। उन्होंने कहा कि श्री संदीप चमोला उनसे बहुत पहले से जुड़े थे। युवा मोर्चा में भी उन्होंने साथ कार्य किया।

इस अवसर पर डीजीपी श्री अशोक कुमार, अपर सचिव श्री उदय राज, राज्य आन्दोलनकारी एवं पूर्व उपाध्यक्ष सचिवालय संघ स्व. श्री संदीप मोहन चमोला की पत्नी श्रीमती प्रेमा चमोला, उत्तराखण्ड सचिवालय बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष श्री रणजीत भिलंगवाल, सचिव श्री सुनील लखेड़ा, श्री भूपेन्द्र बसेड़ा, श्री प्रमोद कुमार, श्री जे.पी मैखुरी, श्री जीतमणि पैन्यूली, श्री उल्लास भट्नागर एवं बैडमिंटन खिलाड़ी मौजूद थे।

Ganga Expressway Lay Foundation : पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया शिलान्‍यास

Leave a Reply