ब्रेक फेल होने से सड़क पर पलट गई कार, बड़ा हादसा टला

1745

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा की माल रोड़ में सीतापुर अस्पताल के पास कैंट तिराहे पर एक सेन्ट्रो कार पलट गई। कैंट की ओर से आ रही इस कार में दो लोग सवार थे। कार के पलटने से दोनों घायल हो गये। जिनमें से एक गंभीर घायल को अस्पताल भेजा गया। जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है। कार के पलट जाने से कुछ देर यातायात भी बाधित रहा। ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

भैसियाछाना ब्लाक के सेराघाट जमराड़ी के रहने वाले पूर्व सैनिक प्रताप सिंह पुत्र नैन सिंह शुक्रवार को आर्मी कैंटीन सामान लेने को आये थे। कैंटीन से लौटते समय उसके वाहन संख्या यूके-01 7464 का ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक फेल हो जाने से ढलान में कार की रफ्तार तेज हो गई। कार चालक ने कार में ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन ब्रेक नहीं लगे। कार चालक गोपाल राम पुत्र राम लाल ने कार में ही सवार कार के मालिक प्रताप सिंह को दी और कार की चपेट में कोई न आ जाये सोच कर कैंट तिराहे में कार को दीवार से टकरा दिया। जिससे बाद कार पलट गई। कार में सवार कार मालिक और ड्राईवर दोनों घायल हो गये। मौके में पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने कार से दोनों को निकाला और घायलों को अस्पताल भेजा। कार चालक गोपाल राम ने बताया कि जब वह कैंट से माल रोड़ की ओर आ रहे थे तो कार की स्पीड बड़ गई ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन ब्रेक नहीं लगा जिसके बाद मुख्य सड़क के पास आते ही कार को दिवार में टकराना पड़ा जिससे कार पलट गई। वहीं मौके पर पहुंचे यातायात प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि कार का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा हैं कार दीवार से टकराने के बाद पलट गई है। कार में बैठे दो लोगों को चोटें आई है जिसे ज्यादा चोट लगी है उसे अस्पताल भेजा गया है।

 

 

Leave a Reply