Uttarakhand School Reopen: सात फरवरी से खुलेंगी एक से नौवीं तक की कक्षाएं

627

देहरादून। Uttarakhand School Reopen उत्तराखंड के सभी विद्यालयों में सात फरवरी से एक से नौंवी तक की कक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। अभी तक इन कक्षाओं के लिए आनलाइन पढ़ाई जारी थी। मुख्य सचिव डा एसएस संधू ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कक्षाएं पहले ही शुरू कर दी गई थीं।

Republic Day Parade 2022: उत्तर प्रदेश को मिला सर्वश्रेष्ठ राज्य झांकी का खिताब

Uttarakhand School Reopen: निजी स्कूलों में 30 से 35 प्रतिशत छात्र ही स्कूल पहुंचे

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूलों में आनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई थी। इसके बाद 31 जनवरी से 10वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए आफलाइन क्लासेज शुरू कर दी गई थीं। हालांकि, राजकीय और अशासकीय विद्यालयों पहले दिन दसवीं और 12वीं की कक्षाओं में करीब 47 प्रतिशत, जबकि निजी स्कूलों में 30 से 35 प्रतिशत छात्र ही स्कूल पहुंचे।

निजी स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों को आनलाइन कक्षाओं का विकल्प भी दिया है। अपर परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा व मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून डा. मुकुल सती ने बताया कि सभी स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया।

Gangubai Kathiawadi Trailer Release: गंगूबाई के किरदार में आलिया भट्ट में दिखा गजब का ट्रांसफॉर्मेशन

Leave a Reply