CM dhami in Champawat: टनकपुर में रोजगार मेले के साथ सीएम ने किया 8417.93 योजनाओं का लोकार्पण

414

चंपावत: CM dhami in Champawat  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय भ्रमण पर शनिवार को चंपावत पहुंचे। जहां उन्होंने पहले टनकपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इसके बाद विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। फिर कालेज में ही कंप्यूटर लैब का उद्घाटन किया।

Target Killing In Shopian: शोपियां में आतंकियों ने हिंदू को बनाया निशाना

टनकपुर एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित वृहद रोजगार मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्ज्वलित का मेले का शुभारंभ किया। मेले में 41 कंपनियां प्रतिभाग कर रही है।

इससे पूर्व उन्होंने 8417.93 लाख की 30 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसमें 07 योजनाओं का लोकार्पण व 23 योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने इंजीनियरिग कालेज में कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया।

इन योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास (CM dhami in Champawat)

टनकपुर में संचालित इंजीनियरिंग कालेज में कम्प्यूटर प्रयोगशाला पुस्तकालय आदि के लिए 59.00 लाख
राजकीय इंटर कालेज धौन में आर्ट क्राफ्ट कक्ष एवं विज्ञान प्रयोगशाला के लिए 39.710 लाख

13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना के तहत सिलिंग टाक में स्थित टी टूरिज्म हट की मरम्मत
व्यू प्वाइंट आदि के लिए 105.50 लाख, ग्राम पंचायत फागपुर के कुमाऊं खेड़ा तोक में सड़क निर्माण के लिए 14.00 लाख

चंपावत नगर के लिए क्वैराला पंंिपंग पेयजल योजना के पुनर्निमाण के लिए 3088.73 लाख

बनबसा में आंतरिक संपर्क मार्गों में सीमेंट कंकरीट, इंटर लॉकिंग टायल्स निर्माण कार्य द्वितीय चरण के लिए 181.68 लाख का शिलान्यास किया गया।

इसके अलावा राज्य आपदा मद के अंतर्गत टनकपुर तहसील में हुडडी नदी के दाएं पाश्र्व पर स्थित ग्राम छीनीगोठ में बाढ़ सुरक्षा के लिए 336.54 लाख।

टनकपुर तहसील में शारदा नदी के दाएं पाश्र्व पर स्थित गैंडाखाली गांव नंबर एक में बाढ़ सुरक्षा के लिए 289.68 लाख।
बनबसा में बमनपुर गांव में बाढ़ सुरक्षा के लिए 184.58 लाख, शारदा नदी के दाएं एवं बाएं पाश्र्व पर स्थित ग्राम कठौल एवं किथैल में बाढ़ सुरक्षा के लिए 261.46 लाख रुपये का शिलान्यास किया।

साथ ही मझेड़ा खूना पंपिंग पेयजल योजना के लिए 156.93, वल्सों पंपिंग पेयजल योजना के लिए 158.28 लाख।
चांचड़ी पंपिंग पेयजल योजना के लिए 108.65 लाख, पखोटी सोलर पंपिंग पेयजल योजना के लिए 105.74 लाख।
चौड़ागूंग पंपिंग पेयजल योजना के लिए 172.48 लाख, पंचेश्वर में एंगलिंग सेंटर निर्माण के लिए 98.15 लाख।
खेतीखान इंटर कालेज में प्रयोगशाला कक्ष के निर्माण के लिए 43.21 लाख, जीआइसी मडलक में साइंस लैब, आर्ट क्राफ्ट।

लाइब्रेरी एवं अतिरिक्त कक्षा कक्ष के निर्माण के लिए 68.62 लाख, चंपावत विकास खंड में धूरा पंपिंग पेयजल योजना के लिए 201.08 लाख।

मथियाबांज पंपिंग पेयजल योजना के लिए 154.55 लाख, ककनई पंपिंग पेयजल योजना के लिए 116.66 लाख रुपये के कार्यों का लोकार्पण किया।

इसके अलावा नायकगोठ गांव से हनुमानगढ़ी-खेतखेड़ा, ज्ञानखेड़ा मोटर मार्ग निर्माण के लिए 1377.14 लाख।
सूखीढांग-डांडा मीनार मोटर मार्ग का पुन: निर्माण एवं सुधारीकरण कार्य के लिए 307.04 लाख, द्यूरी-चल्थी मोटर मार्ग निर्माण के लिए 123.06 लाख।

चंपावत पर्यटन कार्यालय में बाउंड्री वॉल गेट एवं सीढ़ी निर्माण के लिए 57.93 लाख, खटोली तल्ली पेयजल योजना निर्माण के लिए 100.27 लाख।

खटोली मल्ली पेयजल योजना निर्माण के लिए 156.62 लाख, चौड़ा-डुमखुरी एवं लमकनियां पंपिंग पेयजल योजना के लिए 121.56 लाख।

नीड़ तल्ली पेयजल योजना के लिए 114.38 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया।

Amul Hikes Price Of Milk: अमूल ने दिवाली से पहले फिर बढ़ाए दूध के दाम

Leave a Reply