चाय की चुस्की के साथ रात में होगी चेकिंग, वॉट्सएप के जरिये भेजनी होगी फोटो

1461
uknews-policedoonfgh
uknews-policedoonfgh

देहरादून। बढ़ती ठंड को देखते हुए रात में सड़कों पर गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों को अब चाय पिलाई जाएगी। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने इसकी जिम्मेदारी रात के समय चेकिंग पर निकलने वाले जोनल अधिकारियों को दी है। इसका उद्देश्य रात में ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को राहत देने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करना है कि पुलिसकर्मी इलाके में मूवमेंट में हैं या नहीं। जोनल अधिकारियों को हर रात चाय पिलाते फोटो वॉट्सएप के जरिये एसएसपी को भेजनी होगी।

Debit Card की जगह क्यों इस्तेमाल करना चाहिए Credit Card

सर्दियों के सीजन में देर रात दो बजे से लेकर भोर में पांच बजे तक सड़कें सूनी हो जाती हैं। चार बजे मार्निग वॉक पर निकलने वाले लोग भी छह बजे या इसके बाद निकलते हैं। ऐसे में चोरी, नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देना अपराधियों के लिए आसान हो जाता है। विगत वर्षो में ठंड के सीजन में इस तरह की घटनाएं हो भी चुकी हैं, लिहाजा एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने इस स्थिति से निपटने के लिए अभी से रणनीति तैयार करनी शुरू कर दी है।

एसएसपी ने बताया कि तय किया गया है कि रात के सयम शहर की सड़कों और कॉलोनियों में गश्त करने वाले पुलिसकर्मी, पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को चाय पिलाई जाएगी। चाय के साथ उन्हें बिस्किट भी मिलेगी। इसका उद्देश्य उन्हें ड्यूटी के दौरान तरोताजा रखना है। पुलिसकर्मियों को चाय रात के दो बजे के बाद ही मिलेगी। इसके लिए शहर में जोनल अधिकारियों को जिम्मा सौंपा गया है। वह पुलिस लाइन से चाय लेकर अपने क्षेत्र के पुलिसकर्मियों में वितरित करेंगे। बीती गुरुवार रात से यह व्यवस्था लागू कर दी गई है।

पुलिस की मौजूदगी चेक करना होगा आसान

चाय पिलाने के पीछे जोनल अधिकारियों की चेकिंग की गुणवत्ता बेहतर करने और गश्त पर लगने वाले पुलिस कर्मियों की मौजूदगी चेक करना भी उद्देश्य है। जोनल चेकिंग की व्यवस्था वर्षो पुरानी है, लेकिन यह चेकिंग केवल कोरम बन कर रह गई है। एसएसपी की नई पहल से इन दोनों के कार्य की गुणवत्ता पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

एनिवर्सरी पर इस तरह गोल्डन टेंपल पहुंचे रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, दिल जीत लेंगी फोटोज

Leave a Reply