PM Modi Varanasi Visit: पीएम बोले-हम भावनाओं के आधार पर दुनिया नहीं बदल सकते

278
video

वाराणसी। PM Modi Varanasi Visit:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र में तीन दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करने के साथ ही शिक्षकों को उनकी जिम्मेदारी का भी अहसास कराया। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक तय कर लें कि हम केवल डिग्री धारक न तैयार करें। हम हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति भी इसी प्रकार से तैयार की गई है कि सभी बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार तैयार होने का मंच मिलेगा।

Bhagwant Mann Marriage: पंजाब के सीएम भगवंत मान बंधे गुरप्रीत संग परिणय सूत्र में

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे उपनिषदों में कहा गया है कि विद्या ही अमरत्व व अमृत तक ले जाती है। काशी को भी मोक्ष की नगरी इसलिए कहते हैं कि हमारे यहां मुक्ति का एक मात्र मार्ग विद्या को ही माना गया है। शिक्षा व शोध का विद्या व बोध का इतना बड़ा मंथन सर्व विद्या के केंद्र काशी में होगा तो इससे निकलने वाला अमृत अवश्य देश को नई दिशा देगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi Varanasi Visit) ने कहा कि शिक्षा समागम का आयोजन काशी में किया गया है। यहां का मैं सांसद भी होने के नाते होस्ट भी हूं। मेरा मानना है कि आपको कोई दिक्कत न होगी। यदि कोई कमी रह गई है तो दोष मेरा रहेगा। एक होस्ट के नाते कोई भी आपके असुविधा हो जाए तो उसकी क्षमा पहले मैं मांग ले रहा हूं।

अभी मैं किचेन का उद्घाटन कर रहा हूं। वहां दस-12 वर्ष के बच्चों के साथ गप्प गोष्ठी का मौका मिला। उनसे सुन कर आया हूं, आपको सुनाना आया हूं। चाहूंगा कि अगली बार जब आऊं तो उन बच्चों के टीचर्स से मिलूं। आप कल्पना कर सकते हैं कि मेरे मन में ऐसा क्यो आया। कारण यह कि उन बच्चों में जो कांफिडेंस, प्रतिभा थी वह एक सरकारी स्कूल के बच्चे थे। आपका बच्चा भी ऐसा ही टैलेंट प्रस्तुत करेंगे तो आप भी उन्हें घर आए किसी मेहमान के सामने खड़ा कर देंगे। कहने का आशय यह कि आप ऐसे इंस्ट्टीयूट बनाएं कि जब ऐसे बच्चे आएं तो उन्हें कोई कमी न महसूस हो।

उन्होंहने कहा कि यहां जो तीन दिन में चर्चा हो प्रभावी हो। राष्ट्रीय शिक्षा नीति का मुख्य आधार शिक्षा को संकुचित दायरे से बाहर निकालना है। नई सदी के अनुसार अपडेट करना है। हमारे यहां मेधा की कमी कभी नहीं रही, लेकिन ऐसी व्यवस्था बनाई गई थी जिसका मतलब केवल नौकरी थी। अंग्रेजों ने गुलामी के दौर में उसका निर्माण अपने लिए सेवक बनाने के लिए किया था। आजादी के बाद बदलाव हुआ लेकिन उतना कारगर न था। अंग्रेजों की बनाई व्यवस्था कभी भारत से मेल नहीं खा सकती। हमारे यहां कला की अलग अलग धारणा थी।

पीएम मोदी (PM Modi Varanasi Visit) ने कहा कि बनारस ज्ञान का केंद्र इसलिए था कि यहां ज्ञान विविधता से ओतप्रोत था। इसे शिक्षा व्यवस्था का आधार होना चाहिए। हम डिग्री धारी ही न तैयार करें, न कि जितने मानव संसाधन की जरूरत हो उपलब्ध कराए। यह संकल्प शिक्षकों व शिक्षण संस्थानों को करना है। हमारे शिक्षक जितनी तेजी से इस भावना को आत्मसात करेंगे उनता ही युवा पीढ़ी को लाभ होगा। नए भारत के निर्माण के लिए आधुनिक व्यवस्था का समावेश उतना ही जरूरी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना की इतनी बड़ी महामारी से हम उबरे और दुनिया की सबसे तेजी से उभर रही अर्थ व्यवस्था में एक हैं। भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था का हिस्सा हैं। जहां पहले सिर्फ सरकार ही सब करती थी आज निजी क्षेत्र भी साथ मिल कर चल रहा है। अभी तक स्कूल कालेज व किताबें यह तय करते थे कि बच्चों को किस दिशा में जाना है लेकिन राष्ट्रीय शिक्षा नीति से थोपने वाला युग चला गया है।

पीएम मोदी (PM Modi Varanasi Visit) ने कहा कि इस बात का ध्यान रखना होगा कि हमें वैसा ही शिक्षक व शिक्षा संस्थान की व्यवस्थाएं, मिजाज सर्च करना ही होगा। नई शिक्षा नीति में बच्चों की प्रतिभा निखार व कुशल बनाने पर है। कांफिडेंट बनाने पर है। शिक्षा नीति इसके लिए जमीन तैयार कर रही है। तेजी से आ रहे परिवर्तन के बीच आपकी भूमिका अहम है। हमें पता होना चाहिए कि दूनिया कहां जा रही है। हमारा देश कहां है, हमारे युवा कहां है। हम उन्हें कैसे तैयार कर रहे हैं। यह हमारा बड़ा दायित्व है। यह समस्त शिक्षा संस्थानों को सोचने की आवश्यकता है कि क्या हम फ्यूचर रेडी हैं। हमें सौ साल के बाद की सोच कर चलना होगा। वर्तमान को संभालना है, लेकिन भविष्य के लिए व्यवस्था खड़ी करनी होगी।

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बाबतपुर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। साथ ही बास्केटबाल खिलाड़ी पद्मश्री प्रशांति सिंह, विभोर भृगवंशी, एथलीट नीलू मिश्रा, संजीव सिंह समेत खिलाड़ियों ने भी की पीएम की अगवानी।

पीएम नरेन्द्र मोदी इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

– 34.65 करोड़ की लागत से लहरतारा फोरलेन पर वरुणा नदी पर बना पुल

– 13.91 करोड़ की लागत से बनी अक्षय पात्र केंद्रीयकृत रसोई

– 28.69 करोड़ की लागत से पर्यटकों की सुविधा के लिए बना दशाश्वमेध भवन

– 9.34 करोड़ से बीएचयू में बना वैदिक विज्ञान केंद्र फेज-2

– 6.38 करोड़ की लागत से सिंधोरा में बना पुलिस स्टेशन भवन

– 3.30 करोड़ से पिंडरा में बना फायर स्टेशन

– 7 करोड़ की लागत से बड़ालालपुर स्थित डा.भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट काम्प्लेक्स में बना सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक

– 1.26 करोड़ से डा.भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में बास्केटबाल कोर्ट

– 4.96 करोड़ की लागत से दुर्गाकुंड में बना वृद्धाश्रम में थीम पार्क

– बाबतपुर-कपसेठी-भदोही मार्ग पर चार लेन का रेलवे ओवरब्रिज-38.11 करोड़

– शाही नाला का कबीरचौरा से चौकाघाट लकड़ी मंडी तक डायवर्जन- 10.62 करोड़

– सिस वरुणा पेयजल योजना में राइजिंग मेन लाइन का लीकेज वर्क -4.22 करोड़

– मुकीमगंज महमूरगंज में ट्रेंचलेस टेक्नालाजी से सीवर लाइन कार्य – 2.82 करोड़

– शाही नाला का जीर्णोद्धार एवं सफाई कार्य ट्रेंचलेस विधि से-85.87 करोड़

– वरुणापार का 25782 घरों को सीवर लाइन कार्य-107.09 करोड़

– रामनगर में राजकीय बालिका गृह-6.50 करोड़

– आइपीडीएस के तहत नगवां में 33/11 केवी जीआइएस सबस्टेशन- 20.65 करोड़

– सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में विभिन्न निर्माण कार्य-6.26 करोड़

– पुरानी काशी में कामेश्वर महादेव वार्ड का पुनरोद्धार-17.09 करोड़

– लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे नाइट बाजार-10 करोड़

– गंगा में 500 डीजल-पेट्रोल चालित नावों का सीएनजी में कनवर्ट- 29.70 करोड़

– थाना मिर्जामुराद, चोलापुर, जंसा व कपसेठी में हास्टल, बैरक और विवेचना रूम-3.47 करोड़

– पीडब्ल्यूडी की आठ सड़कें-9.28 करोड़

– फूलपुर-सिंधोरा लिंक रोड का चौड़ीकरण-7.39 करोड़

– पिंडरा-कठिरांव रोड का चौड़ीकरण-17.10 करोड़

– पिंडरा के महगांव में आइटीआइ- 14.16 करोड़

– धरसौना-सिंधौरा रोड का चौड़ीकरण -9.26

– प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सात सड़कें- 11.89 करोड़

– दासेपुर हरहुआ में 608 प्रधानमंत्री आवास -27.32 करोड़

-ग्रामीण पेयजल योजना तातेपुर-5.46 करोड़

पीएम नरेन्द्र मोदी इन परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

-सिक्स लेन रोड लहरतारा-बीएचयू-विजया सिनेमा -241.80 करोड़

-सिक्स लेन रोड पांडेयपुर फ्लाईओवर से रिंग रोड तक-218.66 करोड़

-फोर लेन रोड कचहरी से संदहा तक- 241.89 करोड़

-सर्किट हाउस में अतिरिक्त नया ब्लाक-3.74 करोड़

-वाराणसी-भदोही रूरल रोड- 21.98 करोड़

-ग्रामीण क्षेत्र में पांच रोड और चार सीसी रोड-8.29 करोड़

-बाबतपुर-चौबेपुर मार्ग पर बाबतपुर स्टेशन के पास रेलवे ओवर ब्रिज- 32.77 करोड़

-वर्ल्ड बैंक के सहयोग से सारनाथ में बुद्धिस्ट सर्किट के तहत जनसुविधा के विकास कार्य- 72.63 करोड़

-पर्यटन विकास योजना के तहत पावन पथ का निर्माण अष्टविनायक व द्वादश ज्योर्तिलिंग और अष्ट भैरव, नवगौरी यात्रा-12.52 करोड़

-पर्यटन विकास योजना के तहत पांचो पंडवा पड़ाव का निर्माण-39.22 करोड़

– पुरानी काशी में पर्यटन विकास योजना के लिए हबीबपुरा वार्ड चेतगंज वार्ड-1 व 2, पियरी कला वार्ड 1 व 2 व पान दरीबा में निर्माण-27.31 करोड़

-संपूर्णानंद स्पोर्ट स्टेडियम में पुनर्निमाण का कार्य फेज-1-87.36 करोड़।

13-हर घर जल योजना के तहत ग्रामीण पेजयल योजना के तहत 67 योजनाएं-212.41 करोड़ रुपये।

Boris Johnson Resigned: ब्रिटेन के PM बोरिस जानसन ने दिया इस्तीफा

video

Leave a Reply