PM Kisan Yojana: की 12वीं किस्त जारी, पीएम ने दिया किसानों को दिवाली गिफ्ट

349

नई दिल्ली। PM Kisan Yojana:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार), 17 अक्टूबर को दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन ( PM Kisan Samman Sammelan 2022) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम-किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की राशि की 12वीं किस्त भी जारी की गई। एक अधिकारिक बयान के मुताबिक इस दो दिवसीय कार्यक्रम में किसानों के अलावा शोधकर्ता, कृषि स्टार्टअप से जुड़े लोग और प्रोफेसरों शामिल होंगे। सम्मेलन 2022 के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी देशभर के करीब 12 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी करेंगे।

CM dhami in Champawat: टनकपुर में रोजगार मेले के साथ सीएम ने किया 8417.93 योजनाओं का लोकार्पण

01:08 PM, 17 Oct 2022
‘वन नेशन, वन फर्टिलाइजर’ योजना की शुरुआत

पीएम मोदी ने कहा कि आज वन नेशन, वन फर्टिलाइजर के रूप में किसानों को सस्ती और क्वालिटी खाद भारत ब्रांड के तहत उपलब्ध कराने की योजना भी शुरू हुई है। 2014 से पहले फर्टिलाइजर सेक्टर में काफी संकट थे..किसानों का हक छीना जाता था और बदले में लाठियां झेलनी पड़ती थी इसे किसान कभी नहीं भूल सकते।

01:07 PM, 17 Oct 2022
यूरिया की शत प्रतिशत नीम कोटिंग करके उसकी कालाबाजारी रुकवाई: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि नैनो यूरिया, कम खर्च में अधिक प्रोडक्शन का माध्यम है। जिसको एक बोरी यूरिया की जरूरत लगती है वो काम अब नैनो यूरिया की एक छोटी सी बॉटल से हो जाता है। ये विज्ञान और टेक्नोलॉजी का कमाल है। हमने यूरिया की शत प्रतिशत नीम कोटिंग करके उसकी कालाबाजारी रुकवाई। हमने बरसों से बंद पड़े देश के छह सबसे बड़े यूरिया कारखानों को फिर से शुरू करने के लिए मेहनत की।यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भर के लिए भारत अब तेजी से लिक्विड नैनो यूरिया की तरफ बढ़ रहा है।

01:04 PM, 17 Oct 2022
खाद की दुकानों को किसान समृद्धि केंद्र के तौर पर विकसित करने का एलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 लाख से अधिक खाद की दुकानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के तौर पर विकसित करने की घोषणा की। पीएम मोदी के मुताबिक इन केंद्रों पर किसानों को जरूरत की हर जानकारी और मदद मुहैया कराई जाएगी।

01:03 PM, 17 Oct 2022
16,000 करोड़ रुपए की एक और किस्‍त जारी: पीएम मोदी

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में 600 से ज्यादा पीएम किसान समृद्धि केंद्रों की शुरुआत हो रही है, ये केंद्र केवल किसानों के लिए उर्वरक खरीद बिक्री का केंद्र नहीं बल्कि एक संपूर्ण रूप से किसान के साथ घनिष्ठ नाता जोड़ने वाला है और उसके हर सवालों का जवाब देने वाला केंद्र है। अभी देश के करोड़ों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के रूप में 16,000 करोड़ रुपए की एक और किस्‍त जारी की गई है।

12:37 PM, 17 Oct 2022
PM Kisan Yojana: पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त जारी कर दी गई है। इस योजना के तहत इस बार 11 करोड़ से ज्यादा किसानो के खाते में 2 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए।

12:33 PM, 17 Oct 2022
मोदी सरकार किसानों और गरीबों की सरकार है: मांडविया

किसान सम्मान सम्मेलन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जब देश की बागडोर संभाली थी तब उन्होंने कहा था कि ये सरकार किसानों और गरीबों की सरकार है। आपके 8 साल से अधिक के कार्यकाल में ऐसे कई कदम उठाए गए हैं जिससे अपने देश के किसानों को मजबूती मिली है।

12:30 PM, 17 Oct 2022
पीएम किसान सम्मान सम्मेलन में पीएम मोदी ने लिया हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान सम्मेलन और 600 PM किसान समृद्धि केंद्रों, जन उर्वरक परियोजना, कृषि-स्टार्टअप सम्मेलन और प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

12:11 PM, 17 Oct 2022
पूसा कृषि केंद्र पहुंचे पीएम मोदी , प्रदर्शनी का किया अवलोकन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के पूसा केंद्र पर पहुंच गए हैं। वे कृषि स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी के मंडप का भ्रमण किया। लगभग 300 स्टार्टअप्स ने प्रेसिजन फार्मिंग से संबंधित अपने इनोवेशन का प्रदर्शन किया। पीएम मोदी पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे, 600 पीएम किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन करेंगे।

11:49 AM, 17 Oct 2022
PM Kisan Yojana: लाभार्थियों की संख्या में आएगी भारी कमी

इस बार पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की संख्या में भारी कमी आ सकती है। सरकारी आंकड़ें के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे तकरीबन 21 लाख लाभार्थी अयोग्य पाए गए हैं। अन्य राज्यों में कमोबेश यही स्थिति है।

11:37 AM, 17 Oct 2022
PM Kisan Yojana: 12वीं किस्त से इसलिए रह सकते हैं वंचित

अगर आप पीएम किसान योजना के योग्य हैं लेकिन अभी तक आपने ई-केवाईसी (e-kyc) की प्रकिया को पूरी नहीं की है तो भी आप 12वीं किस्त से वंचित रह सकते हैं। बता दें कि पीएम किसान योजना की वेबसाइट से ई-केवाईसी को कराने लेकर समय सीमा के अपडेट को हटा लिया गया है। हालांकि, अब भी ई-केवाईसी कराना पूरी तरह से अनिवार्य हैं।

11:29 AM, 17 Oct 2022
PM Kisan Yojana: पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

पीएम किसान योजना की 12 किस्त के संबंध में पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि हमारी सरकार अन्नदाताओं के जीवन को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में सोमवार की सुबह 11:30 बजे दिल्ली में किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करने के साथ ही पीएम-किसान की 12वीं किस्त भी जारी करूंगा। इस अवसर पर कई और योजनाओं को शुरू करने का भी सौभाग्य मिलेगा।

11:23 AM, 17 Oct 2022
PM Kisan Yojana Update: Rs 2000 की किस्त खाते में नहीं पहुंचने पर यहां करें संपर्क

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी होने के बाद भी आपके खाते में 2 हजार रुपये की किस्त नहीं पहुंचती है तो आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ई-मेल आईडी ([email protected]) पर भी आप संपर्क कर सकते हैं।

11:12 AM, 17 Oct 2022
PM Kisan Yojana Status: यदि खातें में नहीं आया पैसा तो ऐसे करें चेक

अगर किसी कारण आपकी 12वीं किस्त आपके खाते में नहीं जाती है, तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। यहां आपको पता चल जाएगा कि कहीं बैंक खाता संख्या या आधार नंबर संख्या गलत होने के कारण तो आपके पैसे अटक नहीं गए।

10:46 AM, 17 Oct 2022
कब शुरू हुई थी PM Kisan सम्मान निधि योजना?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2019 में की थी। इस योजना के पैसे लाभार्थी किसानों के खाते में सीधे पहुंचते हैं। अभी तक पीएम किसान के योजना के तहत किसानों को आर्थिक मदद के तौर पर 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ प्राप्‍त हो चुका है।

10:09 AM, 17 Oct 2022
PM Kisan Scheme: 16000 करोड़ रुपये जारी करेंगे मोदी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि यानी पीएम किसान योजना के तहत पीएम मोदी 16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्‍त जारी करेंगे। बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत पात्र भूमिधारक किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये मिलते हैं। इस स्कीम के लाभार्थियों के खातों में हर चार महीने में 2,000 रुपये की तीन किस्त ट्रांसफर की जाती है।

09:56 AM, 17 Oct 2022
PM Kisan Yojana: किन किसानों का लिस्ट से कटा गया नाम?

इस बार कई ऐसे किसान हैं, जिनके खाते में 12वीं किस्त के पैसे नहीं आएंगे। जानकारी के मुताबिक, e-kyc नहीं कराने वाले किसान और अपात्र किसानों का लाभार्थी सूची से नाम कट सकता है। अगर आप भी 2000 रुपये की किस्त का इंतजार कर रहे हैं तो पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाकर लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।

09:26 AM, 17 Oct 2022
वर्चुअल माध्यम से भी किसान सम्मेलन से जुड़ेंगे

इस सम्मेलन में देश भर से एक करोड़ से ज्यादा किसानों के वर्चुअल माध्यम से जुड़ने की संभावना है। सम्मेलन 2022 के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी देशभर के करीब 12 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त जारी करेंगे। यानी 16 हजार करोड़ रुपए के पीएम-किसान फंड को जारी किया जाएगा। इसके अलावा, कार्यक्रम के दौरान उर्वरकों पर ध्यान देने वाली इंडियन एज नामक एक ई-पत्रिका का शुभारंभ किया जाएगा।

08:58 AM, 17 Oct 2022
Kisan Samman Nidhi योजना की 12वीं किस्त आज जारी होगी

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान परिसर पूसा, नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का शुभारंभ सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त में 1600 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। योजना के तहत पात्र भूमिधारक किसान परिवार को हर साल छह हजार रुपये का वित्तीय लाभ मिलता है। कार्यक्रम में पीएम मोदी सुबह 11 बजे से एक बजे तक रहेंगे। इस दौरान वह कृषि विज्ञानियों व किसानों से चर्चा करेंगे।

08:58 AM, 17 Oct 2022
Kisan Samman Sammelan में 1500 से अधिक किसान शामिल होंगे

किसान सम्मेलन में 15 सौ से अधिक किसान व एफपीओ, 500 कृषि स्टार्टअप, वरिष्ठ अधिकारी व शिक्षाविद शामिल होंगे। इस बार किसान सम्मेलन की थीम कृषि का बदलता स्वरूप और तकनीक है। इसका उद्देश्य किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने के लिए नई तकनीकों के बारे में जानकारी देना है। साथ ही खेती की चुनौतियों से निपटने के गुर बताए जाएंगे। इस दो दिनी सम्मेलन में एग्री स्टार्टअप कान्क्लेव और किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

08:57 AM, 17 Oct 2022
PM Kisan Samridhi केंद्र की भी होगी शुरुआत

पीएम मोदी आज प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र की शुरुआत करेंगे। योजना के तहत शुरुआत में देश भर में 600 खाद की दुकानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र में परिवर्तित किया जाएगा। साथ ही किसानों को खाद, बीज, मिट्टी की जांच के बारे में बताया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना की भी शुरुआत की जाएगी। इसके तहत प्रधानमंत्री भारत यूरिया बैग लांच करेंगे।

08:56 AM, 17 Oct 2022
पीएम मोदी आज Ayushman card वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को गुजरात में प्रधानमंत्री जन आरोग्य -मां अमृतम (पीएमजेएवाई-एमए) योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बांटने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। मोदी गुजरात की राजधानी गांधीनगर में शाम चार बजे मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की मौजूदगी में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित कार्यक्रम में तीन लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे।

Target Killing In Shopian: शोपियां में आतंकियों ने हिंदू को बनाया निशाना

Leave a Reply