पाकिस्तान ने शुरू किया एंटी-पोलियो कैंपेन, करीब 4 करोड़ बच्चों का किया जाएगा वैक्सीनेशन

899

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने सोमवार को देशभर में एंटी पोलियो अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान के तहत देशभर में पांच साल से कम उम्र के 39.6 मिलियन बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। पाक सरकार ने पोलियो को देश से खत्म करने के लिए लोगों से इस अभियान का समर्थन करने की अपील की है। स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक जफर मिर्जा ने कहा कि सरकार देश में हर बच्चे तक यह वैक्सीन पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक पाकिस्तान उन तीन देशों में से एक है जहां पोलियो अभी भी स्थानिक है। पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान और नाइजीरिया भी पोलियो से ग्रस्त है।

जफर मिर्जा ने कहा कि हमने पिछले अभियान के दौरान अपने प्रदर्शन की गंभीर रूप से समीक्षा की है और इस राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के लिए एक बेहतर तैयारी के लिए प्रांतीय और जिला टीमों के साथ काम किया है। मिर्जा ने लोगों से अपील की है कि वो सरकार के इस अभियान में अपना साथ दें ताकि पोलियो को जड़ से खत्म किया जा सके। अधिकारियों ने बताया कि 2,65,000 कार्यकर्ता हर घर जाकर पोलियो की दवा बच्चों कि पिलाते हैं।

पाक सरकार की तरफ से यह पहल पोलियो के पांच नए मामले सामने आने के बाद की जा रही है। बता दें कि इस साल पाकिस्तान में अब तक पोलियो के 17 मामले सामन आ चुके हैं। पिछले साल पोलियो के 144 मामले सामने आए थे जबकि 2018 में 12 और 2017 में 8 मामलों की पुष्टि की गई थी।

Leave a Reply