सुशांत-श्रद्धा की फ़िल्म को मिला धमाकेदार ओपनिंग वीकेंड

2100
page3news-chhichhore
page3news-chhichhore

नई दिल्ली,सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर की फ़िल्म छिछोरे ने ओपनिंग वीकेंड में बॉक्स ऑफ़िस पर धमाका कर दिया है। फ़िल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 35 करोड़ रुपये से अधिक कलेक्शन किया है।

सोनभद्र में जिस भूमि के लिए हुआ था नरसंहार उसमें से 1135 बीघा भूमि बंजर घोषित

फ़िल्म ने 7.32 करोड़ रुपये की साधारण ओपनिंग ली

6 सितम्बर को सिनेमाघरों में पहुंची फ़िल्म को दर्शकों ने ख़ूब प्यार दिया है, जिसका पता ओपनिंग वीकेंड के कलेक्शंस से चल रहा है। फ़िल्म ने 7.32 करोड़ रुपये की साधारण ओपनिंग ली, मगर माउथ पब्लिसिटी ने फ़िल्म को काफ़ी फ़ायदा पहुंचाया। शनिवार को छिछोरे ने 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया और रविवार को 16.41 करोड़ जमा किये। इस तरह ओपनिंग वीकेंड में छिछोरे के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शंस 35.98 करोड़ रुपये हो गये।

300 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

छिछोरे को नितेश तिवारी ने निर्देशित किया है, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को दंगल जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म दी है। छिछोरे कुछ दोस्तों की कहानी है। फ़िल्म को क्रिटिक्स ने भी काफ़ी सराहा है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का रामपुर दौरा रद,कहा-सरकार ने जाने से रोका

Leave a Reply