SBI ग्राहक हैं? बैंक के नए FD Rates आज से हो गए हैं लागू

841

नई दिल्ली, देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने हाल में सावधि जमा यानी Fixed Deposit (FD) पर ब्याज दर में कमी की घोषणा की है। बैंक ने रिटेल सेग्मेंट में टर्म डिपोजिट पर 0.10-0.50 फीसद तक की कटौती की है। बैंक की ओर से घोषित कटौती के बाद नई ब्याज दरें सोमवार से प्रभावी हो गई हैं। SBI ने ब्याज दरों में कटौती को लेकर एक बयान में कहा था, ”सिस्टम में अतिरिक्त नकदी को देखते हुए एसबीआई रिटेल टर्म डिपोजिट (दो करोड़ रुपये तक) और बल्क टर्म डिपोजिट (दो करोड़ रुपये से अधिक) के ब्याज दरों में बदलाव कर रहा है। ये बदलाव 10 फरवरी, 2020 से प्रभावी होंगे।”

State Bank Latest FD Rates SBI ने सात से 45 दिन की अवधि को छोड़कर सभी अवधि की एफडी दरों में कटौती की है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने हाल में रेपो रेट को 5.15 फीसद पर यथावत रखने का फैसला किया था। SBI ने सात से 45 दिन की अवधि को छोड़कर सभी अवधि की एफडी दरों में कटौती की है। SBI ने 46 से 179 दिन की FD पर ब्याज दर में 0.50 फीसद की भारी कटौती का ऐलान किया था। अब इस अवधि की जमा राशि पर बैंक आपको पांच फीसद की दर से ब्याज देगा। हालिया संशोधन के बाद आपको 180 दिन से एक साल तक की अवधि की जमा राशि पर 5.50 फीसद की दर से ब्याज मिलेगा। बैंक ने इस अवधि की जमा राशि पर 0.30 फीसद की कटौती की है। वहीं, एक साल से 10 साल तक की अवधि में मेच्योर होने वाली जमा राशि पर मिलने वाला ब्याज 0.10 फीसद घटकर 6 फीसद रह गया है।

Leave a Reply