PRSI देहरादून चैप्टर ने पुलिस को दिए 200 सैनिटाइजर

939

पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) देहरादून चैप्टर व सी.आई.आई. द्वारा कोरोना वारियर्स की सुरक्षा के लिये 200 सैनिटाइजर वितरित किये गए। देहरादून में राजपुर रोड पर ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजीव रावत एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को PRSI देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती द्वारा 200 सैनिटाइजर उपलब्ध कराये गये।

सम्बन्धित समाचार:- पुलिस कर्मचारियों व पर्यावरण मित्रों का पुष्प वर्षा के बीच किया सम्मान

PRSI देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती ने बताया कि PRSI कोरोना से बचाव के लिये जनजागरूकता कार्यक्रम कर रही है। सोशल मीडिया के माद्यम से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है। बच्चो के लिए ऑनलाइन ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

सम्बन्धित समाचार:- प्रिंसिपल प्रोगेसिव स्कूल एसोसिएशन उत्तराखंड ने 62 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए

इस अवसर पर PRSI देहरादून चैप्टर के सदस्य सुधीर राणा तथा आकाश कुकरेती शामिल थे। PRSI देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष अमित पोखरियाल, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट, संयुक्त सचिव राकेश डोभाल सहित अन्य सभी पदाधिकारियों ने सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जाने के लिये CII  देहरादून को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Reply