नई दिल्ली। The Kerala Story : विपुल शाह और सुदीप्तो सेन की आगामी फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) अपने कॉन्टेंट के कारण खबरों में बनी हुई है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज से ही बवाल मचा हुआ है। अब फिल्म के कई सीन्स पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है।
Char dham Yatra 2023 : बर्फबारी के कारण फिर रुकी केदारनाथ यात्रा
फिल्म को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट
द केरल स्टोरी को लेकर बढ़े विवाद के बाद रिलीज को रोकने के लिए कोर्ट में याचिका भी दायर की गई। हालांकि, कोर्ट ने फिल्म की रिलीज को रोकने से इनकार कर दिया। अब द केरल स्टोरी को सेंसर बोर्ड से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है।
‘ए’ सर्टिफिकेट का मतलब
किसी भी फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिलने का मतलब है कि इसे सिर्फ एडल्ट देख सकते हैं। सीबीएफसी की ये कैटेगरी फिल्म को 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति को सिनेमाघरों और मूवी हॉल में फिल्म देखने से प्रतिबंधित करती है।
10 सीन्स पर चली कैंची
बोर्ड ने द केरल स्टोरी को ‘ए’ सर्टिफिकेट देने के साथ-साथ इसके लगभग 10 सीन्स पर कैंची चला दी है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने द केरल स्टोरी के 10 सीन डिलीट किए हैं। हालांकि, अभी तक फिल्म निर्माताओं ने दृश्यों को हटाने और प्रमाणन की बात आधिकारिक तौर पर नहीं बताई है।
शशि थरूर ने जताई आपत्ति
द केरल स्टोरी के ट्रेलर रिलीज के बाद आम जन से लेकर राजनीति तक, कई समुदायों ने आपत्ति जताई। फिल्म के ट्रेलर ने कांग्रेस लीडर और केरल के तिरुवनंतपुरम शहर के एमपी शशि थरूर को भी परेशान किया। उनके अलावा केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने फिल्म के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
फिल्म की रिलीज डेट
द करेल स्टोरी में अदा शर्मा लीड रोल निभा रही हैं। फिल्म 5 मई को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। फिल्म की कहानी सुदीप्तो सेन ने लिखी है और उन्होंने डायरेक्शन भी किया है। वहीं, विपुल शाह ने प्रोडक्शन के साथ डायरेक्शन की भी कमान संभाली। फिल्म में केरल की 32 हजार महिलाओं की कहानी दिखाई गई है, जिनका कथित तौर पर इस्लामिकरण करके आतंकवादी संगठनों के पास भेज दिया गया।
Sharad Pawar Resign : शरद पवार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का किया एलान