Akshay Kumar In Man Vs Wild: पीएम मोदी, रजनीकांत के बाद अब खिलाड़ी कुमार बनेंगे शो का हिस्सा

1029

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुपरस्टार रजनीकांत के बाद अब बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार बेयर ग्रिल्स के फेमस शो Man vs Wild का हिस्सा बनेंगे। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, अक्षय कुमार भी अब इस शो में दिखाई देंगे। खबर के मुताबिक अक्षय कुमार इसकी शूटिंग के लिए मैसूर पहुंच भी गए हैं। मैसूर एयरपोर्ट पर अक्षय को अपनी पूरी टीम के साथ देखा गया है। न्यूज एजेंसी ने अक्षय कुमार की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो गार्ड्स के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं।

इससे पहले रजनीकांत ने कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व पार्क मे Man vs Wild की शूटिंग की है। शूटिंग के दौरान रजनीकांत को छोटी-मोटी चोट भी आईं, लेकिन उसके बावजूद उन्होंने शूटिंग पूरी की। रजनीकांत शो की शूटिंग के लिए सोमवार को मैसुरु पहुंच गए थे। मंगलवार को शूटिंग खत्म कर वो वापस चेन्नई भी लौट गए। चेन्नई में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि शूटिंग स्थल पर कांटों के चलते उन्हें हल्की चोट लग गई।

इसलिए हो रही रजनीकांत की गिरफ्तारी की मांग :

खबरों की मानें तो कुछ एक्टिविस्ट रजनीकांत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। शूटिंग को लेकर एक्टिविस्ट का कहना है कि शूट के समय जो क्रू मौजूद था उससे जानवरों पर क्या प्रभाव पड़ा होगा। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि ऐसे क्षेत्र में क्रू की उपस्थिति जानवरों को खतरे में डाल सकती थी और जंगल में आग भी लग सकती थी, जो शुष्क मौसम के कारण तेजी से फैल सकती है’। यही वजह है कि एक्टिविस्ट सुपरस्टार की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

पिछले साल शो में नजर आए थे पीएम मोदी बेयर ग्रिल्स के इस शो में पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आए थे। डिस्कवरी चैनल पर प्रधानमंत्री मोदी वाला एपिसोड 12 अगस्त को प्रसारित किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी के साथ ‘मैन वर्सेस वाइल्ड’ एपिसोड के लिए उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में शूटिंग हुई थी।

Leave a Reply