MP New CM : सोमवार को होगा मध्य प्रदेश में सीएम के नाम का एलान

251

नई दिल्ली। MP New CM : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों में एक बार फिर बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला है। वहीं एमपी में बीजेपी विधायक दल की बैठक 11 दिसंबर को होगी। माना जा रहा है कि इस बैठक में सीएम के नाम की घोषणा हो सकती है।

Uttarakhand Investors Summit 2023 : प्रधानमंत्री ने ’उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ का उद्घाटन किया

छत्तीसगढ़ भाजपा के अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, ‘ भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। भाजपा विधायक दल की बैठक कल 10 दिसंबर को होगी। अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम विधायकों की बैठक लेंगे।’

इन नेताओं को बनाया पर्यवेक्षक (MP New CM)

दरअसल, बीजेपी ने हाल ही में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षकों के नामों का एलान किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, के. लक्ष्मण और आशा लकड़ा को मध्यप्रदेश का पर्यवेक्षक बनाया है।

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित हुए हैं। बीजेपी ने 163 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस को 66 सीटों पर जीत मिली है। इसके अलावा एक सीट अन्य दल को मिली है।

Bipin Rawat Death Anniversary: सीडीएस बिपिन रावत की दूसरी पुण्यतिथि पर सीएम ने दी श्रद्धांजलि

Leave a Reply