नई दिल्ली। Manish Sisodia आबकारी नीति मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की याचिका खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की याचिका खारिज करते हुए कहा कि आपके लिए दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत याचिका सहित विभिन्न कानूनी उपाय उपलब्ध हैं। बता दें कि बीते रविवार को आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को गिरफ्तारी किया गया था। जिसके बाद पूरे देशभर में आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन कर रही है।
Bihar Budget : 10 लाख युवाओं को रोजगार और 42 हजार शिक्षकों की होगी बहाली
आबकारी नीति घोटाला मामले में हुई थी गिरफ्तारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति घोटाला मामले में रविवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सोमवार को मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने देश भर में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आप नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला था।
मनीष सिसोदिया को चार मार्च तक हिरासत में भेजा (Manish Sisodia)
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राउज एवेन्यू की विशेष सीबीआई अदालत ने चार मार्च तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया था। रविवार को आठ घंटे की पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी।
Latest Uttarakhand News : सीएम ने विकास कार्यों के लिए स्वीकृति की 03 करोड़ 25 लाख