उत्तराखंड:- क्वारंटाइन सेंटर में एक और महिला की हुई मौत

792

पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी तहसील के क्षेत्र के जरथी में क्वारंटाइन सेन्टर में 52 साल महिला की मौत हो गई । 22 मई को 52 साल की शांति अपनी 20 साल की बेटी और 19 साल के बेटे के संग गदरपुर से अपने गांव आई थी। तीनों को खोयम के प्राथमिक विद्यालय में होंम क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। जहां सोमवार शाम शांति देवी की आकस्मिक मौत हो गई है। इससे पहले पौड़ी में तीन लोगों की क्वारंटाइन सेंटर में मौत हो गई थी। वही टिहरी में 1 बच्ची के सांप काटने से मौत हो गई है

Leave a Reply