‘मुख्यमंत्री का निधन’ निकली अफवाह पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

992
लॉक डाउन के चलते लोग अपना अधिकतर समय इंटरनेट में बिता रहे है और सोशल मीडिया में भी एक्टिव रहते हैं।इसी का फायदा उठाते हुए कुछ असामाजिक तत्व समाज में अफवाह फैलाकर डर का माहौल पैदा कर रहे हैं इसी कड़ी में इन असामाजिक तत्वों ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मृत घोषित कर दिया है।  जी हां उत्तराखंड पुलिस ने एक पोस्ट जारी की है जिसमें एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री के निधन की पुष्टि की। ये खबर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और ये पोस्ट करने वाले पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
इस पर एडीजी अशोक कुमार (लॉ एंड आर्डर, उत्तराखंड) ने कहा कि लोगों ने तो अफवाहों की लिमिट क्रॉस कर दी है। दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply