छूट मिलने पर एक दिन में 1 करोड़ 34 लाख की शराब गटक गए दूनवासी

927
लॉक डाउन 3 में सरकार द्वारा शराब की दुकानों को खोलने की छूट के बाद प्रदेश भर में सोमवार को सभी शराब की दुकाने खुली इस दौरान दुकानों में लंबी लंबी लाइने लग गई। केवल दून वासियों ने ही एक दिन में एक करोड़ 34 लाख की शराब पी ली।
राज्य सरकार के आदेश के बाद सभी दुकान और कार्यालय खुल गए हैं इसी दौरान देहरादून जिला के आबकारी रमेश बंगवल ने बताया कि सोमवार को देहरादून जिले में 1 करोड़ 34 लाख का रिवेन्यू शराब से मिला है  साथ ही उन्होंने कहा कि  सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शराब की दुकानें खुली रहेंगी और शराब की लगातार बढ़ती खपत पर दुकानों को पर्याप्त मात्र में दी जाएगी।

 

 

 

Leave a Reply