Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल हुए महंगे, कीमतों में आई है तेजी, जानिए भाव

945
page2news-petrol2
page2news-petrol2

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतों में आज गुरुवार को तेजी आई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई महानगरों में आज ये दोनों उत्पाद महंगे बिक रहे हैं। पेट्रोल के भाव में आज करीब 5 से 6 पैसे और डीजल के भाव में करीब 10 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। आइए जानते हैं कि आज भिन्न-भिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल किस कीमत पर बिक रहा है। दिल्ली में आज गुरुवार को पेट्रोल का भाव बढ़कर 74.68 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है और डीजल 10 पैसे की तेजी के साथ 67.09 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।

कोलकाता की बात करें, तो यहां गुरुवार को पेट्रोल 5 पैसे की तेजी के साथ 77.34 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 10 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 69.50 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।उधर मुंबई में गुरुवार को पेट्रोल 5 पैसे की बढ़त के साथ 80.34 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 11 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 70.39 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

चेन्नई की बात करें, तो यहां पेट्रोल आज 6 पैसे की तेजी के साथ 77.64 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 11 पैसे की तेजी के साथ 70.93 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें, तो यहां आज पेट्रोल 78.60 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 72.21 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

आइए अब दिल्ली से सटे शहर नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल और डीजल का भाव जानते हैं। नोएडा में आज गुरुवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 76.04 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल बढ़त के साथ 67.41 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर गुरुग्राम में भी आज गुरुवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोत्तरी हुई है। यहां पेट्रोल 74.24 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 66.25 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

Leave a Reply