छापेमारी में बरामद की 250 लीटर कच्ची शराब

1087
video

अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने खानपुर व लक्सर क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापेमारी कर बड़ी मात्रा में कच्ची शराब व लाहन बरामद किया। टीम ने मौके से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनका चालान किया, जबकि कुछ लोगों को जमानत पर छोड़ा गया।

कार्रवाई से अवैध शराब बनाने व बेचने का धंधा करने वालों में मचा हड़कंप

आबकारी निरीक्षक शिवप्रसाद व्यास के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने लक्सर व खानपुर क्षेत्र में अभियान चलाकर क्षेत्र के शेरपुर बेला, राजपुर, हस्तमौली, दल्लावाला, तुगलपुर, चंदपुरी, महाराजपुर, बालावाली व कलसिया आदि दर्जनभर गांवों में ताबड़तोड़ छापेमारी की। आबकारी विभाग की कार्रवाई से अवैध शराब बनाने व बेचने का धंधा करने वालों में हड़कंप मच गया। कई लोग मौके से भाग निकले, जबकि कुछ को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान अलग-अलग स्थानों से करीब चार हजार लीटर लाहन व 250 लीटर कच्ची शराब बरामद की।

वहीं पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से बड़ी मात्रा में शराब व लाहन के साथ पकड़े गए आरोपित बलजीत उर्फ गोटी पुत्र धर्म सिंह निवासी चंदपुरी, मोहत्तम पुत्र हरजीत निवासी राजपुर व बलजीत पुत्र मुरारी निवासी ग्राम शेरपुर बेला को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया। इसके अलावा कुछ अन्य लोगों को भी पकड़कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। हालांकि उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक शिव प्रसाद व्यास के अलावा एसआई नितिन कुमार, एसआई किशोरी लाल व अनिल शर्मा आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।

video

Leave a Reply