लिंगलिंग इफेक्‍ट: दक्षिण कोरिया में हजारों घर अंधेरे में डूबे, जानमाल का भारी नुकसान

5837
uknews-typhoon1
uknews-typhoon1

सियोल,फ्लोरिडा में आए डोरियन तूफान के बाद लिंगलिंग टाइफून ने कोरियाई प्रायद्वीप में कोहराम मचा रखा है। टाइफून के चलते यहां तेज हवाएं चल रही है, इससे यहां का जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त हो गया है। तेज हवाआें के चलते करीब एक हजार घर अंधेरे में डूब चुके हैं। इससे प्रभावित इलाके में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ध्‍वस्‍त हो चुकी है। हजारों परिवार अंधेरे में रहने को विवश हैं।

Chandrayaan 2: अंतिम 15 मिनट की 15 चुनौतियों पर टिका है ISRO का Moon Mission

लिंगलिंग टाइफून ने कोरियाई प्रायद्वीप में कोहराम मचा रखा है। टाइफून के चलते यहां तेज हवाएं चल रही है इससे यहां का जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त हो गया है।

तूफान के चलते सड़कों के किनारे लगे जेजु वृक्षों का भारी नुकसान हुआ है। इससे यहां यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। इसका असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है। मौसम खराब होने के कारण करीब 89 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। 38 परिवारों को सियोल शहर में शिफ्ट किया गया है। मौसम विज्ञान का दावा है कि इसका असर देश के व्‍यापक हिस्‍से में पड़ेगा।

कर्नाटक के IAS एस शशिकांत सेंथिल ने दिया इस्तीफा, वजह जान आप भी होंगे हैरान

Leave a Reply