बस हादसे में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई … मुख्यमंत्री ने एसओ और एआरटीओ धूमाकोट को निलंबित करने के दिए निर्देश

1966

रिपोर्ट … page3news.co.in
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गत दिवस रविवार को पौड़ी गढ़वाल के धूमाकोट के पास हुई बस दुर्घटना में प्रथमदृष्टया लापरवाही बरतने के लिये एस.ओ. धूमाकोट व उस क्षेत्र के ए.आर.टी.ओ. को निलम्बित करने के निर्देश मुख्य सचिव को दिये हैं। मुख्यमंत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग को राज्य की सड़कों की मरम्मत के भी निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने भारी बारिश व मानसून के दृष्टिगत प्रदेश में विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में प्रत्येक 3 किमी पर एक जे.सी.बी. की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा रविवार को हुई बस दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिये गये हैं। इस दुर्घटना के लिये जो भी अधिकारीध्कर्मचारी दोषी पाया जायेगा, उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये हैं कि आपदा के दौरान प्रदेश में हेली सेवा प्रदान करने वाली कम्पनियों द्वारा त्वरित सेवा प्रदान करने में लापरवाही बरते जाने पर उनके विरूद्ध भी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसके निर्देश भी नागरिक उड्डयन विभाग को दिये गये हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश आगामी एक दो दिन भारी वर्षा की आशंका के दृष्टिगत शासन व प्रशासन के अधिकारियों को स्थितियों पर नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं।