उत्‍तराखंड राज्‍य में 3998 मामले, 19 मरीजों की मौत

782
दिल्ली

देहरादून: उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को राज्‍य में अबतक सर्वाधिक 3998 मामले आए। इनमें से 1744 स्‍वस्‍थ हुए जबकि 19 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। सबसे ज्‍यादा 1564 मामले देहरादून से आए। इसके अलावा 666 हरिद्वार, 523 ऊधम सिंह नगर, 434 नैनीताल, 229 पौड़ी, 139 टिहरी, 112 अल्‍मोड़ा से आए। वहीं राज्‍य में अबतक 138010 मामले आ चुके हैं, इनमें से 106271 स्‍वस्‍थ हुए जबकि विभिन्‍न अस्‍पतालों में भर्ती 1972 की मौत हो चुकी है।

मुख्यमंत्री तीरथ बोले,एकजुट कोशिशों से जीतेंगे कोविड से लङाई

उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को राज्‍य में अबतक सर्वाधिक 3998 मामले आए। इनमें से 1744 स्‍वस्‍थ हुए जबकि 19 संक्रमित मरीजों की मौत हुई। सबसे ज्‍यादा 1564 मामले देहरादून से आए।

कोरोना महामारी के चलते बंगाल में होने वाली रैलियां रद

Leave a Reply