वीडियो : देहरादून के इस इलाके को किया गया सील

1195

उत्तराखंड में आज सुबह उधम सिंह नगर से एक कोरोना पोजिटिव मरीज के आने के बाद उत्तराखंड में  कोरोना मरीज की संख्या 59 तक पहुंच गई है, तो वहीं आज कोरना का एक और मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से आया जानकारी के मुताबिक देहरादून के चमन विहार के बुजुर्ग व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना मरीज  की संख्या 60 तक पहुंच गई है लेकिन इसे उत्तराखंड के करोर पॉजिटिव  केस में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि यह बुजुर्ग व्यक्ति कैंसर का पेशेंट है हाल ही में उनका कोरोना का टेस्ट दिल्ली में हुआ था जिनकी  रिपोर्ट आने के बाद चमन विहार को सील कर दिया गया है. आज उत्तराखंड में 239 कोरोना नेगेटिव पाए गए , 228 सैंपल भेजे गए, 258 सैंपल आने बाकी है , वही  अभी तक कोरोना के 6786 कोरोना नेगेटिव केस है , 57  हज़ार लोगो को क्वारंटाइन किया गया है .

ये भी पढ़े :- उत्तराखड़ का ये युवा 2 महीने 4 बार क्वारंटाइन अभी तक नही पहुँचा घर….जानिये ऐसा क्या हुआ इसके साथ

 

Leave a Reply