कर्मचारियों का दो दिनी कार्य बहिष्कार, लोगों की बढ़ी दिक्कतें

1306

प्रमुख मांगें: सातवें वेतनमान की संस्तुति के आधार पर भत्तों का अविलंब भुगतान। सभी कार्मिकों को यू-हेल्थ स्मार्टआ कार्ड की सेवा का लाभ मिले। सेवाकाल में न्यूनतम तीन पदोन्नति अनुमन्य की जाएं। पुरानी पेंशन नीति को बहाल किया जाए। सेवानिवृत्ति के अंतिम वर्ष में स्वेच्छा के आधार पर स्थानांतरण किया जाए। इंदु कुमार पांडे की अध्यक्षता में गठित वेतन समिति की रिपोर्ट का संज्ञान न लिया जाए।

टनकपुर में भी काम ठप

टनकपुर में परिवहन निगम के मिनिस्ट्रियल कर्मचारी अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर दो दिवसीय कार्यबहिष्कार पर हैं। मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से एआरटीओ कार्यालय में टैक्स जमा करने और लाइसेंस बनाने के लिए आ रहे लोगों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ रहा है।]]>

Leave a Reply