सिलेंडर फटने से तीन मकान का सामान राख

1309

पिथौरागढ़ जिले के नाचनी क्षेत्र के टिमटिया गांव में सिलेंडर फटने से लगी आग से तीन मकान जलकर खाक हो गए। तीन मकानों में 16 कमरे थे, जहां की सारी सामग्री भी जलकर खाक हो गई। गत रात गांव की प्रेमा देवी अपने घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान सिलेंडर ने आग पकड़ ली। प्रेमा देवी घबराकर घर से बाहर निकल आई और थोड़ी ही देर में सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से प्रेमा देवी के मकान से सटे दुर्गा सिंह और गोकर्ण सिंह के मकान भी आग की चपेट में आ गए।

ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया काबू

आग देख गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना नाचनी पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाए जाने तक तीनों मकानों के सोलह कमरे और उनमें रखी पूरी सामग्री जलकर खाक हो गई।

ग्रामीणों ने मकान के भूतल पर बंधे जानवरों को समय रहते बाहर निकाल लिया। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई अलबत्ता मकान जल जाने से तीनों परिवार पूरी तरह सड़क पर आ गए हैं। तीनों परिवारों ने गांव में ही दूसरे के घरों में शरण ली हुई है। राजस्व विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर क्षति का आकलन किया और अपनी रिपोर्ट तहसील को प्रेषित कर दी है।

Leave a Reply