देहरादून का ये इलाका भी हुआ ‘कोरोना फ्री’, 5 दिन में 5 कंटेनमेंट जोन हुए समाप्त

939
उत्तराखंड मैं पिछले 48 घंटे से कोई भी कोरोनावायरस नहीं आया है वही देहरादून के कई इलाके एक के बाद एक कोरोना संक्रमण से बाहर निकलते जा रहे हैं अब तो भगत सिंह कॉलोनी भी कंटेनमेंट जोन से बाहर हो गई है 5 दिन में करीब 5 कोरोना संक्रमण जोन खत्म हो गए हैं तो वही करुणा संकरण के अब तक 61 मामले सामने आए हैं जिनमें से 399 ठीक हो चुके हैं इसके साथ ही चमन विहार निवासी कैंसर पीड़ित 5 दिन में ही कोरोना को मात दी है और उत्तराखंड में सबसे कम ठीक होने वाले शख्स बन गए।
 प्रदेश में अब तक 8346 सैंपल जांच के लिए भेजे जा सकते हैं जिनमें से 7698 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और एक 61 लोग पॉजिटिव पाए गए है इसके साथ ही दिल्ली में करोड़ों पॉजिटिव पाए गए मरीज को जोड़  दे तो ये आकड़ा 62 तक पहुँचते  हैं, 286 सैंपल जांच के लिये भेजे गए  है  22441 लोग होम क्वारंटाइन है

Leave a Reply