मंगलवार से मसूरी में इन चीजों में मिलेगी छूट,देखिए लिस्ट

814
5 मई ‘2020 से  इन चीजों में मिलेगी छूट
1.दुकानें जो हर रोज खुल सकती हैं
प्रातः 7 बजे से सायं 4 बजे तक
किराना – प्रोविज़न स्टोर – कनफेक्शनर्स – बेकर्स – स्टेशनरी की दुकानें – डेरी – मीट की दूकान – फल व् सब्जी की दूकान – दवाइयों की दूकान – पेट्रोल पंप – गैस एजेंसी – आटा चक्की – प्राइवेट ऑफिस – सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानें
2.दुकानें जो केवल सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को खुलेंगी
प्रातः 7 बजे से सायं 4 बजे तक
कलॉथ एंड रेडीमेड गारमेंट्स शोप्स – दरजी की दुकानें – चश्मे की दुकानें – कम्पुटर के पार्ट्स की दुकानें – लैपटॉप की दुकानें – मोबाइल की दुकानें – टैक्सी बुकिंग सिर्फ फ़ोन पर – गिफ्ट शॉप्स – जूतों की दुकानें – खिलोने की दुकानें – स्पोर्ट्स के सामान की दुकानें – फर्नीचर की दुकानें – बैगेज सूटकेस की दुकानें – घडी की दुकानें – क्राकरी की दुकानें
3.दुकानें जो केवल मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार को खुलेंगी
प्रातः 7 बजे से सायं 4 बजे तक
हार्डवेयर की दुकानें – सेनेटरी की दुकानें – शीशे की दुकानें – पेंट की दुकानें – मार्बल व् टाइल्स की दुकानें – लोहे आयरन की दुकानें – सीमेंट की दुकानें – एलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें
आभुषण की दुकानें – बरतनों की दुकानें – मिठाई की दुकानें – ओटोमोबील्स रिपेयर व् स्पेयर पार्ट्स की दुकानें – फोटोग्राफी की दुकानें
4.व्यापारिक प्रतिष्ठान जो बंद रहेंगे
होटल – बार व् रेस्टोरेंट – गेस्ट हाउस – होम स्टे – कोचिंग इंस्टिट्यूट – ड्राई क्लीनर्स – सैलून – हेयर ड्रेसर – ब्यूटी पार्लर – कैफ़े – स्पा – जिम – हेल्थ क्लब – सिनेमा – ढाबा – चाय की दूकान
5.मसूरी से बाहर जाने के लिए, देश के किसी भी हिस्से में, निचे दिए लिंक पर अपना पंजीकरण करें:
http://dsclservices.org.in/movement-outside-uttarakhand.php
————————————————————
मसूरी में आने के लिए, देश के किसी भी हिस्से से, निचे दिए लिंक पर अपना पंजीकरण करें :
http://dsclservices.org.in/uttarakhand-migrant-registration.php
———————————————————–
सहायता के लिए मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से संपर्क करें .
6.बैंकिंग सुविधा
सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक
7.पोस्ट ऑफिस
सुबह 9.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक
8.ब्लड टेस्टिंग फैसिलिटी
रक्क्त जांच के लिए निचे दिए नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं :
१। अवस्थी लैब – 6398728539
२। आहूजा लैब – 9719601408
9.रेस्टॉरंट
डिलीवरी, सुबह 9.00 बजे से रात 9.00 बजे तक
1. Dominos Pizza – 01352635184
2. Clock Tower Cafe- 9997055999 (25% Discount)
3. Domas Inn – 7302191644
4. Lottes Cafe – 7055473274
5. Omi Sweet Shop – 9837171819
6. Hapur Waalon Ki Dukaan – 9837060095
7. Luxmi Mishtan Bhandaar – 9858347742
8. Sai Vegetarian – 9627706747
10.गुटका , तम्बाकू
इन सभी से सम्बंधित दुकाने बंद रहेंगी
11.निर्माण कार्य (बिल्डिंग व् रोड कंस्ट्रक्शन)
प्रशाशन व् पुलिस विभाग से अनुमति लेने के पश्चात
12.इलेक्ट्रीशियन (स्वः नियोजित व्यक्ति)
सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ,सिर्फ होम सर्विस
प्रशाशन व् पुलिस विभाग से अनुमति लेने के पश्चात
13.कम्पुटर इंजीनियर (स्वः नियोजित व्यक्ति)
सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ,सिर्फ होम सर्विस
प्रशाशन व् पुलिस विभाग से अनुमति लेने के पश्चात
14.पलुम्बर (स्वः नियोजित व्यक्ति)
सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ,सिर्फ होम सर्विस
प्रशाशन व् पुलिस विभाग से अनुमति लेने के पश्चात
15.कlरपेन्टर (स्वः नियोजित व्यक्ति)
सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ,सिर्फ होम सर्विस
प्रशाशन व् पुलिस विभाग से अनुमति लेने के पश्चात
16.मकैनिक (स्वः नियोजित व्यक्ति)
सुबह 7 बजे से दिन 4 बजे तक ,सिर्फ होम सर्विस
प्रशाशन व् पुलिस विभाग से अनुमति लेने के पश्चात
17.ई-पास (E-Pass)
सरकार द्वारा मसूरी से बहार जाने और आने के लिए ई -पास की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है , जरुरत अनुसार निचे लिंक पर क्लिक करे
https://policecitizenportal.uk.gov.in/e_pass/Home/Index
OR
http://smartcitydehradun.uk.gov.in/
लॉक डाउन के अंतर्गत मसूरी के किसी भी नागरिक को इ-पास की आवश्यकता पड़ती है और इ-पास अप्लाई व् भरने में परेशानी होती है तो कृपया करके मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों से संपर्क करें ।
18.परिवहन विभाग (R.T.O.)
जीन वाहन की फिटनेस ,परमिट ,रजिस्ट्रेशन या चालक लाइसेन्स जिसकी वैधता 1.2.2020 से 30.6.2020 तक समाप्त हो रही है , उन सभी दस्तावेजों की वैधता 30.06.2020 तक मानी जाएगी
19.विद्युत उपभोक्ताओं
भुगतान न कर पाने पर 30 जून’2020 तक बिजली कनेक्शन काटने पर रोक , ऑनलाइन पेमेंट करने हेतु लिंक
https://www.upcl.org/wss/QuickPayBill.htm
20.फ़ूड लइसेंस (FSSAI)
जो भी व्यापारियों का फ़ूड लइसेंस २२ मार्च से लेकर ३० मई के बीच नया बनना है या नवीनीकरण होना है उन सभी पंजीकृत व्यापारियों को ३० जून तक की छूट नवीनीकरण के लिए दी गयी है
21.इंटरनेट सर्विसेस
कुछ विद्यालयों द्वारा बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लासेज शुरू की गयी है , इसके लिए इंटरनेट सेवा जरुरी है। कृपया करके निम्नलिखित पर संपर्क पर बात कर सकते हैं :
साहनी कम्प्यूटर्स – 9837143514
निखिल अग्रवाल – 9012050009
विनोद रावत – 9719802407
अतुल अग्रवाल – 9719500940
सोनू- 7500000404
भारत भट्ट – 8218223885
भारत संचार निगम – 9410900064
ऐर्टेल फाइबर – 9808052528
जीओ – 8218223885
22. प्रोविडेंट फंड
एलेक्ट्रॉनिक चालान कम रीटर्न, मार्च महीने की १५।०५।२०२० तक भरी जा सकती है बिना किसी पेनल्टी व् ब्याज कै
23.G.S.T .
फरवरी ,मार्च व् अप्रैल की GSTR3B और GSTR1 पर विलम्ब शुल्क को माफ़ किया गया है २४ जून २०२० तक रेतुर्न फाइल करने पर
24.L.I.C. प्रीमियम
मॉल रोड पर स्थित ऑफिस सुबह 8 बजे से 1 बजे तक खुलेगा
जीन व्यक्तियों की L.I.C.जीवन बीमा का प्रीमियम मार्च में देय था उन्हें एक महीने का अतिरिक्त समय दिया गया है व् ऑनलाइन सेवा को इस्तेमाल करने की गुजारिश की गयी है । लिंक है https://licindia.in/Home/Covid-19-Information-to-Policyholders
25.मोटर वाहन पालिसी
मोटर वाहन तृत्य पक्ष पालिसी घारक जिसकी पालिसी का नवीनीकरण 25.03.2020 से 3.05.2020 तक अपेक्षित है , वह सभी अपना प्रीमियम 15.05.2020 तक जमा करवा सकते हैं
26.हेल्थ पालिसी
स्वास्थय बिमा पॉलिसी घारक जिसकी पालिसी का नवीनीकरण २५।०३।२०२० से ३।५।२०२० तक अपेक्षित है , वह सभी अपना प्रीमियम १५।०५।२०२० तक जमा करवा सकते हैं
27.राशन कार्ड
सरकार द्वारा हर राशन कार्ड घारक को तीन महीने का राशन एक साथ दिया जा रहा है ।
28.चालान की प्रक्रिया
उपजिलाधिकारी जी द्वारा निर्देश प्राप्त हुए हैं की दुकानदार / व्यापारी अपना अपना सामान मैक्सिमम रिटेल प्राइस पर ही बेचे , और खुले सामान जैसे राशन ,अंडे ,सब्जी ,फल आदि को निर्धारित मूल्य पर बेचें। आने वाले समय में चेकिंग और चालान की प्रक्रिया की जाएगी।दुकानदार भाई हर सामान की रेट लिस्ट भी अवश्य लगाए । निवासियों द्वारा लगातार दूध के पैकेट,आटा,अंडे और सब्जियों की शिकायत की जा रही है ।
29.प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कोविद १९ राहत
आगमि तीन महीनो तक महिलाओं के जान धन खतों में रूपए ५०० प्रतिमाह के हिसाब से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पैसा जमा करवाया जा रहा है ।
30.विधवा पेंशन और विकलांग पैंशन
सरकार द्वारा नियमित रूप से १२०० रूपए प्रति महा विधवा पेंशन और विकलांग पेंशन आवेदक के बैंक खातों में सुनिश्चित की गयी है ।
31.श्र्म विभाग
श्र्म विभाग में पंजीकृत हर मजदूर को सरकार द्वारा १००० रूपए प्रतिमाह दिए जा रहे हैं सीधे पंजीकृत आवेदक के बैंक खातों में ।
32.देहरादून आढ़त बाजार
3.00 बजे से 4.00 बजे तक मसूरी क्षेत्र के रिटेलरों के मालवाहक वाहनों को आने की अनुमति होगी। साथ ही इस दौरान आढ़त बाजार में किसी भी प्राइवेट वाहन, बाइक व स्कूटी का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे में जो छोटे रिटेलर अपने सामान के लिए बड़े मालवाहक वाहन नहीं ला सकते, उन्हें सलाह दी गई है कि, एक क्षेत्र के ऐसे 6 से 7 रिटेलर मिलकर एक मालवाहक वाहन के जरिए अपने सामान की आपूर्ति कर सकते हैं।
33.दुपहिया वाहन
दुपहिया वाहन चलने की इज्जाजत होगी .
34.जल संस्थान
जल मूल्य व् सीवर शुल्क के पूर्व लंबित व् वर्त्तमान में सृजित होने वाले देयो की वसूली दिनांक 31.05.2020 तक स्थगित है।
https://ujsbill.uk.gov.in/auth/Online_Payment/OnlinePayment.aspx
35.थूकना
सर्वजनिक जगह पर थूकना दंडनीय अपराध की श्रेणी में हैं
36.बीएसएनएल ऑफिस
सुबह 10.00 बजे से शाम 4.00 बजे तक

Leave a Reply