देहरादून। भारतीय जनता पार्टी जी एम एस मंडल कैंट विधानसभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय मंडल प्रक्षिक्षण वर्ग का द्वितीय सत्र में रविंद्र कटारिया राज्यमंत्री पशुपालन एवं भेड़ ने कहा कि पिछले छह सालों में भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा किए गए सरकार की उपलब्धियांें को गिनाया और कहा कि सरकार व्यापक स्तर पर विकास कार्य को अंजाम दे रही है।
शिफन कोर्ट के 80 परिवारों का किया जाये विस्थापन
इस अवसर पर देवेंद्र पाल ने सोशल मीडिया व उसका उपयोग एवं व्यक्ति विकास के बारे में जानकारी दें। इस अवसर पर विधायक हरबंस कपूर की गरिमामय उपस्थिति में बबलू बंसल मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मयंक गुप्ता द्वारा आज के भारत की वैचारिक मुख्य धारा एवं हमारी विचारधारा के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सत्र में मंडल की पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर कैंट विधायक हरबंस कपूर, जीएमएस मंडल के अध्यक्ष बबलू बंसल, मंडल महामंत्री सुमित पांडे, शेखर नौटियाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सचिन गुप्ता, पार्षद अमिता सिंह, समिधा गुरूंग, सागर गुरूंग, महिंद्र कौर कुकरेजा, अनीता सिंह, मधु जैन, बीना उनियाल, मनजीत गुजराल, सुमन सिंह, गोविंद मोहन, विकास कुमार बेनीवाल, शारदा गुप्ता, विजय गुप्ता, राजकुमार तिवारी, कविता चौहान आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-32 के पास देर रात कमल शर्मा नाम के युवक की हत्या