Patanjali University : के प्रथम दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि

4070
Patanjali University :

हरिद्वार। Patanjali University : पतंजलि विश्वविद्यालय के पहले दीक्षान्त समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द बतौर मुख्य अतिथि छात्र छात्राओं को उपाधि देंगे। यह जानकारी पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने दी। उन्होंने बताया कि दिनांक 28 नवंबर 2021 को पतंजलि विश्वविद्यालय (Patanjali University) का प्रथम दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है।

Cabinet Decisions : 7000 से अधिक गांवों को दी जाएगी 4जी मोबाइल फोन कनेक्टिविटी

आचार्य बाल कृष्ण ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत भी उपस्थित रहेंगे। उन्‍होंने बताया कि दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन तैयारियों में जुट गया है। इस संबंध में बैठक कर विविध कार्य योजनाएं बनाई गई हैं, जिन पर तेजी से कार्य चल रहा है। इस संदर्भ में जिला प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Uttarakhand Election 2022 :  गंगोत्री से चुनाव लड़ेंगे कर्नल अजय कोठियाल

Leave a Reply